शहनाज और सिद्धार्थ का नया म्यूजिक वीडियो शोना शोना रिलीज, यू-ट्यूब पर कर रहा जमकर ट्रेंड

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और प्रतियोगी शहनाज गिल का नया म्यूजिक वीडियो 'शोना शोना' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाय है।

इस गाने में इस गाने में शहनाज और सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं। ये दोनों कभी एक दूसरे की आंखों में तो कभी शहनाज अपने पीछे सिद्धार्थ शुक्ला को नचाते हुए दिखाई देती हैं। दोनों को इस बार भी काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला 'भुला दूंगा' के बाद दूसरी बार एक साथ आये है। यह टोनी कक्कड़ के साथ शहनाज गिल का दूसरा गाना है।

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 14 में भी तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आए थे, उनके साथ हिना खान और गौहर खान भी थीl वही शहनाज गिल ने भी बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की थीl इस बार भी सिद्धार्थ शुक्ला घर में काफी एक्टिव रहेl उनकी और हिना खान की केमेस्ट्री भी पसंद की गई थींl
यह खबर भी पढ़े: पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'दिल्ली' का बदला नाम, अब 'तांडव' में नजर आएंगे सैफ अली खान
from Entertainment News https://ift.tt/2UWCM0E
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments