कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह को किया सपोर्ट, बोले- राजू श्रीवास्तव ने बहुत बकवास की है
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' में सपना का किरदार निभाने वाले अभिनेता कृष्णा अभिषेक अपनी दोस्त भारती सिंह के समर्थन में उतरे हैं। दरअसल, भारती सिंह का ड्रग्स मामले में नाम आने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लाखों लोग आपको अपना आइडल बोलते हैं। वे आपकी फोटोज अपने फोन पर लगाते हैं। वे आपकी तरह बनना चाहते हैं। तो ये सब करने की क्या जरूरत है? ड्रग्स लेने से आप अच्छे कॉमेडियन नहीं बन सकते या उससे आपको एनर्जी नहीं मिलेगी।
अब इस पर कृष्णा अभिषेक ने कहा, “राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत ही बकवास की है। उन्होंने जो भारती के लिए कहा वह काफी शॉकिंग लगा। उसने लाइफटाइम के लिए रिलेशनशिप खराब कर लिए हैं सबके साथ। पूरी टीम हमारी नाराज है उससे जो उसने कॉमेंट किया है। कम से कम एक ही इंडस्ट्री के होने के नाते भारती के लिए राजू को ये सब नहीं कहना चाहिए था।”
सुनील पाल ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि वह भारती के साथ काम कर चुके हैं और उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ड्रग्स केस में भारती का नाम आएगा। सुनील ने कहा, “मैं शॉक्ड हूं इस खबर को सुनने के बाद से। यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा शॉकिंग है, क्योंकि मैंने भारती को कुछ नहीं होने से सक्सेसफुल होने तक देखा है। मैंने ही उन्हें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में इंट्रोड्यूस किया था और मैंने देखा कि वह कैसे अपने काम से पॉप्युलर हुई हैं।”
उन्होंने आगे कहा, वह मुझे अपने भाई की तरह मानती हैं और जब भी मिलती हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते करती थीं। वह बहुत ही संस्कारी और प्यारी हैं। यहां तक की हर्ष भी अच्छा लड़का है। तो ये सब कैसे शुरू हुआ और किस ग्रुपिजम ने उसे उकसाया ड्रग्स लेने के लिए, यह बहुत ही शॉकिंग और बुरा है। कुछ लोगों का नाम ड्रग्स केस में आया है, इसका मतलब यह नहीं कि सभी इसमें शामिल हैं। मैं, जॉनी लीवर, लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन जैसे टैलेंटेड स्टार्स ड्रग्स नहीं लेते और फिर भी सक्सेसफुल हैं।
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: घर में जल्द ही होगा बड़ा धमाका, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री
from Entertainment News https://ift.tt/2KVtIYl
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments