कंगना ने किसान आंदोलन की मशहूर ‘दादी’ को बताया शाहीन बाग वाली ‘दादी’, बाद में ट्वीट किया डिलीट, जानिए क्या हैं पूरा मामला

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की मशहूर ‘दादी’ को शाहीन बाग वाली ‘दादी’ बताया है। बता दें कि कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,’ हा हा यह तो वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन ने पावरफुल इंडियन बताया था। ये 100 रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। पाकिस्तानी जर्नलिस्टों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें अपने लोगों की जरूरत है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलें।’ हालांकि बाद में कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।


कंगना रनौत के इस ट्वीट पर altnews के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा की टिप्पणी भी सामने आई है। प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’यह कंगना रनौत द्वारा झूठा दावा किया गया है। अब उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। मत भूलिए वो कैसे अपनी पॉजिशन का इस्तेमाल अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे बिना कोई विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को गिराने और बदनाम करने के लिए कर रही हैं। वो बिल्कुल वही हैं जिसके खिलाफ वो लड़ने का दावा करती हैं।’ प्रतीक सिन्हा के इस ट्वीट पर कंगना रनौत का जवाब भी आया है।

कंगना ने जवाब में लिखा है,’ बहुत ज्यादा उत्सुक हो रहे हो.. शांत हो जाओ, तुम जैसे कमजोर दिल वाले जयचंदों के लिए इतना उत्साह ठीक नहीं रहता। यह गलत नहीं है,मेरे स्त्रोत अभी भी इसकी जानकारी कर रहे हैं। वैसे तुम्हारा स्त्रोत कौन है? शेरलॉक हॉलमेज खुद ? ‘प्रतीक सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स के अलग- अलग रिएक्शन सामने आ रहे है।
यह खबर भी पढ़े: शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में सिजलिंग पोज देती दिखी करिश्मा तन्ना, Bold अदा देख फिदा हुए फैंस
from Entertainment News https://ift.tt/3lfXtzu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments