करण जौहर से नाराज हुए मधुर भंडारकर, लगाया फिल्म टाइटल चुराने का आरोप

नई दिल्ली। करण जौहर की वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। लेकिन मधुर की माने तो बॉलीवुड वाइफ्स उनके एक अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम है। अब इस टाइटल से फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर नाराज़ हो गये हैं। मधुर का दावा है कि बॉलीवुड वाइव्स उनका टाइटल है, जिसे उन्होंने करण जौहर को देने से इनकार कर दिया था। मधुर ने शो के निर्माताओं करण और अपूर्व मेहता से अपने शो का टाइटल बदलने की गुज़ारिश की है।

मधुर भंडारकर ने इसको लेकर ट्वीट करके लिखा- प्रिय करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मुझसे वेब के लिए बॉलवुड वाइव्स टाइटल मांगा था, जिससे मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि मेरा प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से ग़लत है कि आपने टाइटल को द फेबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स करके इस्तेमाल कर लिया। कृपया, मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद मत कीजिए। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि टाइटल बदल दीजिए।

मधुर भंडारकर का ये ट्वीट वायरल हो चुका है। करण जौहर जैसे बड़े निर्माता पर इतना गंभीर आरोप लगाना सभी को हैरान कर रहा है। खुद करण ने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है।

इस सीरीज की बात करें तो इसमें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, सोहेल ख़ान की बेटर हाफ़ सीमा ख़ान, चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय और समीर सोनी की पत्नी और एक्ट्रेस नीलम कोठारी नज़र आएंगी। नेटफ्लिक्स का यह शो काफ़ी सरप्राइज़िंग है, क्योंकि यह पहली बार होगा, जब स्टार वाइव्स की ज़िंदगी को इतने क़रीब से दिखाया जाएगा। शो नेटफ्लिक्स पर 27 नवम्बर को आएगा।
यह खबर भी पढ़े: एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी अंकिता लोखंडे, अवॉर्ड फंक्शन में करेगी एक्टर की मेमोरीज को री-क्रिएट
from Entertainment News https://ift.tt/35RsaWY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments