एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाया रेप का आरोप, मुंबई पुलिस में दर्ज मामला
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और वेब सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर आयुष तिवारी पर रेप का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस के बयान के आधार पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आयुष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कास्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया है कि कास्टिंग डायरेक्टर एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल से रेप करता आ रहा है। इस खबर के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कास्टिंग डायरेक्टर के साथ एक वेब सीरीज में भी काम कर रही थी।
खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 26 नवंबर को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामले की तहकीकात के बाद ही पता चल सकेगा कि पूरा मामला क्या है।
यह खबर भी पढ़े: धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल 'अपने' के सीक्वल में आएंगें नजर, दिवाली 2021 पर होगी रिलीज
from Entertainment News https://ift.tt/3okTIuD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments