स्कूल के एक्स कर्मचारी ने श्वेता तिवारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, भेजा लीगल नोटिस

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले कुछ समय से काफी परेशानियां झेल रही है। कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी को उनके पति ने मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है तो वहीं अब दूसरी तरफ उनके एक्टिंग स्कूल के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और उन्हे लीगल नोटिस भेज दिया है।

श्वेता ने मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला था जिसका नाम था ‘Shweta Tiwari’s Creative School of Acting’, राजेश पांडे इस स्कूल में एक्टिंग के टीचर थे। आजतक से बात करते हुए राजेश पांडे ने कहा कि ‘मैं श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहा था लेकिन उन्होंने मेरी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी मेरे TDS का पैसा भी जमा नहीं किया, मैंने श्वेता तिवारी के स्कूल में कई साल काम किया और बदले में मुझे क्या मिला, धोखा।'

राजेश पांडे ने आगे कहा, ‘मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि श्वेता तिवारी ने मेरा पैसा देना तो दूर, मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया, दूसरी तरफ कोरोना के चलते मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचे हैं और मेरा मकान मालिक भी मुझे किराए के लिए तंग कर रहा है।'

राजेश पांडे के बारे में बात करने के लिए श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली तैयार हो गए और उन्होंने आजतक को बताया कि ‘ये सच है कि श्वेता तिवारी ने राजेश पांडे के 50 हजार रुपये नहीं दिए हैं, मैं उस लड़के को पर्सनली जानता भी हूं और मुझे उसके लिए बुरा भी लग रहा है, दो साल से बेचारा राजेश, श्वेता के सामने पैसों के लिए हाथ-पैर जोड़ रहा है लेकिन श्वेता तिवारी उसे उसके ही पैसे देने को तैयार नहीं है, उल्टा वो कहती है कि मेरे फेम की वजह से वो मेरे पीछे पड़ा है, अरे भाई राजेश पांडे के पास सारे प्रूफ हैं कि आपने उसके पैसे नहीं दिए हैं।
यह खबर भी पढ़े: दोनों हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगवाकर शर्माती दिखी सना खान, देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/2V3MEpn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments