Responsive Ad

प्रियंका चोपड़ा से लेकर नुसरत भरूचा बोल्ड फैशन को फॉलो करने से नहीं कतराती, लेकिन हो जाती है ट्रोलिंग और लोगों के गुस्से का शिकार

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस फैशन को लेकर सबसे ज्यादा सजग रहती है। स्टाइल के इस कॉम्पिटिशन के चलते ऐक्ट्रेसेस दुनिया के बड़े से बड़े ब्रैंड्स से लेकर नई से नई डिजाइन की आउटफिट्स को ट्राई करती नजर आती हैं। इसके लिए वह बोल्ड फैशन को भी फॉलो करने से कतराती नहीं हैं। हालांकि, कई बार उनके ये कपड़े इतने रिस्की होते हैं, जिन्हें देख लगता है कि इन्होंने इसे कैरी कैसे किया। वहीं इसी बोल्डनेस के चलते ये अदाकाराएं ट्रोलिंग और लोगों के गुस्से का भी शिकार हो जाती हैं।

Fashion

ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक ऐसी ड्रेस पहनी थी कि लोग कभी नहीं भूल सकेंगे। अपनी खूबसूरती और एलिगेंस के लिए पहचानी जाने वाली इस अदाकारा को जब नीता लुल्ला की बैकलेस और प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस विद की-होल कट आउट डिजाइन में देखा गया, तो फैन्स ने अपनी निराशा जाहिर करने में देर नहीं लगाई। इस रिवीलिंग ड्रेस की कुछ इस तरह से आलोचना हुई थी कि इसके बाद ऐश को इतने बोल्ड कपड़ों में फिर नहीं देखा गया।

Fashion

प्रियंका चोपड़ा
ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रियंका चोपड़ा का अवतार देख फैन्स बुरी तरह भड़क गए थे। इस अदाकारा ने Ralph and Russo का डिजाइन किया गाउन पहना था, जिसमें नेवल तक प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसे टूल फैब्रिक के साथ स्टिच करते हुए इन प्लेस रखा गया था। इस विंटेज स्टाइल ड्रेस में लॉन्ग फ्रिंजिज़, कफ्तान स्टाइल स्लीव्स, एम्ब्रॉइडर्ड ट्रेन और फ्रंट स्लिट भी थी।

Fashion

मलाइका अरोड़ा 
एक अवॉर्ड शो में मलाइका ने Aadnevik का डिजाइन किया डीप नेकलाइन कट गाउन पहनकर पहुंची, तो उनके आगे 'बोल्ड' शब्द भी फीका पड़ गया। हद से ज्यादा सेक्सी नेकलाइन के साथ ही इसमें सी-थ्रू मटीरियल का यूज और थाई हाई स्लिट डिजाइन लुक को जबरदस्त हॉट बना रहा था। इस लुक को फैशन लवर्स का प्यार मिला, तो वहीं लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी।

Fashion

तारा सुतारिया 
एक्ट्रेस ने एक पार्टी के लिए डेयरिंग ड्रेस चुनी थी। इस अदाकारा को ब्लैक कलर के ट्यूब टॉप, मिनी स्कर्ट विद स्लिट डिजाइन और प्रिंटिड ब्लेजर लुक में देखा गया था। यह लुक बोल्डनेस की हदें पार करता नजर आया था। इस पर किया गया वर्क और अटैच्ड लेस क्लोद ग्लैमर के साथ ही जबरदस्त टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करता दिखा था।

Fashion

नुसरत भरूचा 
एक इवेंट में शामिल हुई इस अदाकारा ने एम्रल्ड ग्रीन कलर का वन शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें साइड में अपर वेस्ट तक स्लिट दी गई थी। ड्रेस के दोनों पार्ट को लेदर बेल्ट से अटैच किया गया था। स्लिट के कारण नुसरत का वेस्ट लाइन पर बना टैटू तक देखा जा सकता था। नुसरत भरूचा के इस लुक ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं।

Fashion

उर्वशी रौतेला
एक इवेंट के लिए ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना था। इसमें एक साइड पर लॉन्ग टेल डिजाइन थी, तो वहीं दूसरी ओर वेस्ट तक स्लिट थी। इस लुक को उर्वशी ने हाई हील्स, बन, ग्लॉसी मेकअप और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ ग्लैमरस फिनिश दी थी। ऐक्ट्रेस का यह अंदाज लोगों को खास पसंद नहीं आया था और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नेगेटिव कॉमेंट्स किए थे।

यह खबर भी पढ़े: मौनी रॉय ने पहना इतना महंगा लहंगा जिसे लेना हर किसी के बस की बात नही, कीमत जान उड़ जाएंगें होश



from Entertainment News https://ift.tt/2IU5vR9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments