‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य की किडनी फेल होने से हुई मौत, इन पॉपुलर शोज में आ चुकी थी नजर

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘हिचकी’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार के दिन निधन हो गया। वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी। लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी।

बता दें कि लीना आचार्य टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में नजर आ चुकी हैं।

लीना के को-स्टार रोहन मेहरा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। रोहन ने लीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लीना मैम भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। पिछले साल इसी समय हम लोग क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग कर रहे थे। आप बहुत याद आएंगी।”

वहीं एक्टर अभिषेक भालेराव ने भी लीना के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट में लीना से आखिरी बात का स्क्रीनशॉट और एक तस्वीर शेयर की। इसमें लीना कहती हैं इस साल वह आराम करेंगी और अगले साल मुंबई जाएंगीं।
यह खबर भी पढ़े: ड्रग केस : एनसीबी ने 15 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को किया गिरफ्तार
from Entertainment News https://ift.tt/3nMU5xz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments