मेघा बजट आदिपुरुष में दिखेगी रामायण की कहानी, प्रभास और सैफ की इस फिल्म में क्या है खास

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मेघा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास व अभिनेता सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी। फिल्म 'आदिपुरुष' 11-8-2022 यानी 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने होगी।

फिल्म 'आदिपुरुष' की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी। फिल्म में प्रभास राम और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म में अभिनेत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार हैं। इस फिल्म को 3डी में हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाएं में डब किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर प्रोड्यूस करेंगे।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान। सैफ अली खान फिल्म तानाजी में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आ चुके हैं। लेकिन फैन्स को अब उनके रावण वाले लुक का बेसब्री से इंतजार है।

प्रभास फिल्म बाहुबली में एक राजकुमार योद्धा का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म आदिपुरुष में वह एक बार फिर से एक राजकुमार की भूमिका में होंगे। फिल्म से उनके लुक का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। लोकमान्य और तानाजी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज फिल्म निर्देशक ओम राउत आदिपुरुष का निर्देशन करेंगे. मालूम हो कि ओम राउत के साथ तानाजी में सैफ पहले भी काम कर चुके हैं।
यह खबर भी पढ़े: सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड रोहमन ने किया Kiss, फोटो वायरल
from Entertainment News https://ift.tt/38ZNyve
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments