Bigg Boss 14: घर में जल्द ही होगा बड़ा धमाका, इन 2 एक्स-कंटेस्टेंट की होगी दोबारा एंट्री

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बिग बॉस के घर में दो ऐसे सदस्य आने वाले हैं जो पूरा गेम पलटकर रख देंगे। इनके नाम मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह है। बिग बॉस 10 में अपने जबरदस्त खेल से दर्शकों को दिल में जगह बनाने वाले मनु पंजाबी 14वें सीजन में भी सेलिब्रिटीज को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं। वह घर के अंदर खूब ट्विटस्ट लेकर आएंगे ताकि दर्शकों को और मजा आ सके। सीजन 10 में भी उन्होंने घर में अपने दिमाग के खेल से दूसरे प्रतियोगियों के आगे खूब मुसीबत पैदा कर दी थीं।
मनु पंजाबी के अलावा बिग बॉस के पहले सीजन में हंगामा मचाने वाली कश्मीरा शाह भी नए सीजन में एंट्री कर रही हैं। वह दूसरे कंटेस्टेंट को दिखाएंगी कि कैसे गेम को खेला जाता है। इससे पहले वाले सीजन में कश्मीरा आरती सिंह का साथ देने बिग बॉस के घर में पहुंची थीं।
रविवार के एपिसोड में एजाज खान और निक्की तंबोली को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे। इसमें रुबीना दिलैक, कविता कौशिक, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला और पवित्रा पुनिया शामिल हैं। पवित्रा पुनिया घर से बाहर हो गयी हैं। उन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं।
बता दें कि इस बार बिग बॉस का फिनाले कब होने वाला है, शुरू से ही इस बारे में पता नहीं है। फिनाले में भी कोई ट्विस्ट आने वाला है, यह तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा।
यह खबर भी पढ़े: वाजिद खान की पत्नी कमलरुख के सपोर्ट में उतरीं कंगना, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल
from Entertainment News https://ift.tt/3fOEn23
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments