मुंबई में आलिया भट्ट ने खरीदा 32 करोड़ का फ्लैट, बन गई रणबीर कपूर की पड़ोसन!
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुंबई में एक नया फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के घर के पास है। आलिया के पास जुहू में एक फ्लैट है, जिसमें वह अपनी बहन शाहीन संग रहती हैं। इसके अलावा लंदन के कॉवेन्ट गार्डन में भी आलिया का फ्लैट है। अब उन्होंने नया फ्लैट बांद्रा में खरीदा है।
पिंकविला की खबर के मुताबिक, आलिया का अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वहीं है जहां रणबीर कपूर का अपार्टमेंट है। आलिया का नया अपार्टमेंट 2,460 स्क्वायर फीट का है। खबर है कि वास्तु पाली हिल के इस कॉम्प्लेक्स में जहां रणबीर 7वीं मंजिल पर रहते हैं वहीं आलिया 5वीं मंजिल पर रहेंगी। इस अपार्टमेंट को आलिया ने 32 करोड़ रुपये में खरीदा है। खास बात ये भी है कि यह कॉम्प्लेक्स कपूर परिवार के कृष्णा राज बंगले के पास है।
इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आलिया अपने इस घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से कराना चाह रही हैं। लक्ष्मीपूजन के दिन आलिया के इस नए घर में हवन भी हो चुका है, जिसमें भट्ट परिवार के अलावा करण जौहर, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर भी शामिल हुए थे।
यह खबर भी पढ़े: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के चेहरे पर ट्रोलर ने किया कमेंट, मिला ये जबरदस्त जवाब
from Entertainment News https://ift.tt/33w22j8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments