क्या वेब सीरीज स्कैम 1992 में हर्षद मेहता केरोल के लिए प्रतीक गांधी नहीं वरुण धवन थे पहली पसंद, एक्टर ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' का प्रीमियर इसी साल क्रिसमस के मौके पर होगा। वरुण और सारा की यह फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया था। यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नं. 1' का रीमेक है। इस फिल्म में वरुण वही किरदार निभाते नजर आएंगे जो गोविंदा ने निभाया था। इस फिल्म में परेश रावल भी होंगे। फिल्म में वह सारा अली खान के पिता का किरदार निभाएंगे। फिल्म में जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में होंगे।

वही, हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' रिलीज हुई। ये एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसे लोगों बेहद प्यार दे रहे हैं। पिछले काफी समय से सीरीज से जुड़ी कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता के किरदार के लिए प्रतीक गांधी के बजाय वरुण धवन पहली पसंद थे।
Did you know? #VarunDhawan was the first choice to play the iconic role of #HarshadMehta in Scam 1992. Later director Hansal Mehta suggested #PratikGandhi and the rest is history.
— Deewana Tauhid (@deewanaTauhid) November 24, 2020
दरअसल तौहीद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या आप जानते हैं? स्कैम 1992 में हर्षद मेहता के आइकॉनिक रोल के लिए वरुण धवन पहली पसंद थे। बाद में डायरेक्टर हंसल मेहता ने प्रतीक गांधी का नाम सुझाया। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह इतिहास है।'
Really not true I think the only choice for this show can be #pratikgandhi absolutely brilliant he is. big fan #scam 1992 https://t.co/IYD7Cv1gIN
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 24, 2020
वरुण धवन ने ट्वीट कर कहा, इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। वरुण ने लिखा, 'वास्तव में इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं मानता हूं कि इस शो के लिए एकमात्र पसंद प्रतीक गांधी ही हो सकते हैं। वह वाकई ब्रिलिएंट हैं। स्कैम 1992 का बड़ा फैन हूं।'

स्कैम 1992 वेब सीरीज 1992 के सबसे बड़े शेयर मार्केट घोटाले पर आधारित है। इस घोटाले का मुख्य आरोपी हर्षद मेहता के किरदार को प्रतीक गांधी ने निभाया है। सीरीज सुपरहिट साबित हुई है। इस सीरीज को फैंस के लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार मिला हैं।
यह खबर भी पढ़े: एक दूसरे के हुए अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फौगाट, बेटी बचाने के नाम का लिया आठवां फेरा
from Entertainment News https://ift.tt/2KzlwMY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments