Responsive Ad

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज

नई दिल्ली। टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया है। अब इस पर दिशा की प्रतिक्रिया सामने आई है। द खबरी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिशा काफी खुश नजर आ रही हैं। वह अपने फ्रेंड्स को बता रही हैं कि आज का दिन उनके लिए बहुत खास है।

Rahul Vaidya Disha Parmar

इस वीडियो में दिशा अपने दोस्तों की मौजूदगी में केक काट रही हैं। वह अपने दोस्तों से कहती हैं, 'पता है आज का दिन कितना खास है।' तभी एक दोस्त पूछता है, 'हमारी वजह से न?' इस पर दिशा कहती हैं, 'यकीनन, तुम्हें क्या लगा।' तभी एक और दोस्त कहता हैं कि हमें लगाा कि किसी ने तुम्हें नेशनल टीवी पर प्रपोज किया है, यह सुनकर दिशा शर्म के मारे अपना चेहरा छुपाने लगती हैं।

Rahul Vaidya Disha Parmar

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 14 का एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ था, जिसमें राहुल वैद्य दिशा परमार के जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। व्हाइट टी-शर्ट पर राहुल ने लिपस्टिक से दिशा लिखा हुआ है। साथ ही ‘मुझसे शादी करोगी’ का सवाल किया है।

Rahul Vaidya Disha Parmar

वीडियो में राहुल कहते हैं कि मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं। दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। राहुल इस वीडियो में घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद राहुल कहते हैं कि वह दिशा के जवाब का इंतजार करेंगे।

यह खबर भी पढ़े: अमृतसर में कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू से की मुलाकात, दोनों ने लंबे समय बाद साथ में खाया पराठा



from Entertainment News https://ift.tt/35poJH8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments