Responsive Ad

RRR: जूनियर एनटीआर के किरदार कुमाराम भीम को लेकर आदिवासियों ने किया विरोध, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। एसएस राजामौली की मेघा बजट फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर का पहला लुक सामने आने के बाद काफी विरोध हो रहा है। जूनियर एनटीआर का नाम इस फिल्म में 'कुमाराम भीम' है। 

rrr

फिल्म में वह एक आदिवासी लेजेंड कुमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं। इस टीजर में वह कुमाराम भीम को सफेद कुर्ते पजामें और एक मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। इसे लेकर आदिवासियों ने आपत्ति जताई है। 'आरआरआर' कुमाराम भीम और अल्लुरी सीताराम राजू जैसे आदर्श शख्सियत पर बनाई गई है और उनसके समय के दौरान सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के बारे में बताती है। कई आदिवासी समूहों ने कुमाराम भी के मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाने पर विरोध जताया है।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Here it is, @ssrajamouli #RamarajuForBheem #RRRMovie #BheemFirstLook

A post shared by Jr NTR (@jrntr) on

लोगों का कहना है कि कुमाराम भीम ने निजाम की सेना से जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए लड़ाई की थी। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कुमाराराम भीम को आदिवासी के बजाय 'कट्टर हिंदू' के रूप में पेश कर रहे हैं और कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक मोड़ दिया जा रहा है, कुछ आदिवासियों ने कुमाराम भीम को गलत तरीके से करने की निंदा की, हालांकि उन्होंने महान आदिवासी योद्धा पर बनी इस फिल्म का स्वागत किया है। 

rrr

हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि कुमाराम भीम को मुस्लिम टोपी पहने किस संदर्भ में दिखाया गया है और फिल्म में किस तरह के सीन को शामिल किया गया है। आदिलाबाद जिले के आदिवासी युवा पेडोर सुंगु ने जूनियर एनटीआर को टैग कर एक ट्वीट में लिखा कि कुमाराम भीम के इतिहास में कोई 'मुस्लिम भूमिका' नहीं थी। सुंगु ने कुमाराम भीम को मुस्लिम दिखाने के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

rrr

फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: ऋतिक रोशन के खरीदा सपनों का महल, 2 सी-फेसिंग व्यू अपार्टमेंट की कीमत 97.5 करोड़ रुपये, अरब सागर का खूबसूरत नजारा भी शामिल



from Entertainment News https://ift.tt/3kxRyGu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments