RRR: जूनियर एनटीआर का पहला लुक रिलीज़, भाला उठाते दिखे NTR
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक एस एस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग को पूरा करने में लगे हुए है। फैंस का ख्याल रखते हुए इस हफ्ते की शुरुआत में, आरआरआर के आधिकारिक हैंडल ने घोषणा की थी कि वे भीम के रूप में जूनियर एनटीआर का पहला लुक रिलीज़ करेंगे। इस बीच फ़िल्म का बज बनाने के लिए उनकी एक छोटी सी झलक साझा की गई है।
इस टीज़र में वह भाला को उठाते दिख रहे हैं। लेकिन पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है। आज जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक फैंस के सामने होगा। इस बात की जानकारी आरआरआर के आधिकारिक हैंडल दी गई। टीज़र को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि शेर आ रहा है। अपने आप को संभाल लो। इस टीज़र को राम चरण तेजा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है।
Kal SHER aa raha hai...💪🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) October 21, 2020
BRACE YOURSELVES... 🔥#RamarajuForBheemTomorrow 🌊🔥 #RRRMovie #RamarajuForBheem
pic.twitter.com/cfuwvlffbH
आरआरआर में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म एक पीरियर ड्रामा है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: गजट नोटिफिकेशन जारी/ इन 26 फिल्मों को मिलेगा अवॉर्ड, मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल
from Entertainment News https://ift.tt/34fXNsG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments