NCB पर क्षितिज रवि प्रसाद का आरोप, बोले- रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल का नाम लेने के लिए परेशान किया
नई दिल्ली। धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद ने विशेष अदालत में कहा है कि उसे एजेंसी के अधिकारियों ने रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल को गलत तरीके से फंसाने के लिए फोर्स किया। एनडीपीएस की एक विशेष अदालत ने शनिवार को 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत के समक्ष अपने बयान में आरोपी ने कहा, 'अपने पिछले बयान के बाद वर्तमान कार्यवाही में रणबीर कपूर, डीनो मोरिया और अर्जुन रामपाल को गलत तरीके से फंसाने के लिए मुझे बार-बार परेशान और बाध्य किया जा रहा है। मेरे यह बार बार कहने के बावजूद कि मैं उक्त व्यक्तियों को नहीं जानता। मुझे उनके खिलाफ आरोपों की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं विशेष सरकारी वकील अतुल सरपांडे ने अदालत से कहा कि प्रसाद के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और झूठे हैं। उन्होंने कहा, 'पूछताछ के दौरान न तो हमने उनके नाम लिए थे और न ही आरोपी ने उनका जिक्र किया। हमने अदालत को उसका बयान दिखाया है।'
बता दें कि इससे पहले प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत से कहा था कि प्रसाद को एनसीबी अधिकारी करण जौहर के खिलाफ बयान देने के लिए परेशान और ब्लैकमेल कर रहे हैं।
सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद प्रसाद को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इससे पहले रिया, उनके भाई शोविक और अन्य को बॉलीवुड-ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
यह खबर भी पढ़े: SSR suicide case: एम्स का नया दावा, खुला सुशांत की मौत का राज
from Entertainment News https://ift.tt/2Srap9M
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments