अभिनेता Hrithik Roshan की मां ने कोरोनावायरस को दी मात, आइसोलेशन में रहकर करती थीं योगा
नई दिल्ली। आम से लेकर खास तक सभी लोगों को महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) अपनी चपेट में ले चुकी है। अब तक सैकड़ों लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में बॉलाीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की मां पिंकी रोशन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। वहीं अब अभिनेता की मां को लेकर नई खबर सामने आई है। जिसमें उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट के बारें में जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद एक्टर Hrithik Roshan और Sussanne Khan एक ही घर में रह रहे हैं साथ, घर को बताया टेम्पररी
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिंकी रोशन ( Pinkie Roshan ) की आखिरी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही बताया जा रहा है कि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिंकी सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए योगा किया करती थीं। उन्होंने डॉक्टर्स के द्वारा बताई गई सभी बातों का पालन करते हुए इस बीमारी को मात दे दी। इसी टेस्ट के दौरान ऋतिक की मां पिंकी रोशन में कोरोना को लक्षण दिखे थे। हालांकि ये लक्षण हल्के ही थे। फिर भी पिंकी ने इस दौरान पूरी सावधानी बरती और सेल्फ आइसोलेशन में रहीं। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में मौजूद स्टाफ का हर 15 दिनों बाद कोरोनवायरस का टेस्ट कराया जाता है।
आपको बता दें कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) से लेकर अनुपम खेर ( Anupam Kher ) तक का परिवार कोरोनावायरस का शिकार हो चुका था। यही नहीं मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ), अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ), हिमांश कोहली ( Himansh Kholi ), जेनेलिया डिसूजा ( Genelia D'souza ) जैसे कई बड़ी हस्तियां कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन सभी ने महामारी को मात देते हुए अपनी नॉर्मल लाइफ को शुरू कर दिया है। यही नहीं सभी अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस बीमारी ने उनकी पूरी एनर्जी खत्म कर दी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31RKgpr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments