फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर कृष्णा प्रकाश के घर एनसीबी का छापा
मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर कृष्णा प्रकाश के घर पर छापा मारा और ड्रग बरामद किया । एनसीबी ने बुधवार को कृष्णा प्रकाश को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार मंगलवार को एनसीबी ने कृष्णा प्रकाश के घर पर छापा मारा और तलाशी शुरु कर दिया था। इसी दौरान कृष्णा प्रकाश अचानक घर से गायब हो गई थीं। इसके बाद एनसीबी ने कृष्णा प्रकाश के घर के दरवाजे पर ही समन चिपका दिया ,जिसमें उन्हें बुधवार को एनसीबी दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, कृष्णा प्रकाश, रकुलप्रीत सिंह , सारा अली खान से पूछताछ किया था। उस समय इन सबने ड्रग का सेवन न करने की बात एनसीबी के समक्ष किया था। आज कृष्णा प्रकाश के घर से ड्रग बरामद होने के बाद इन सबकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
यह खबर भी पढ़े: भारत में पहली बार बनी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बिना गारंटी लोन की योजना, प्रधान मोदी ने कही ये बात
from Entertainment News https://ift.tt/34wt5f1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments