सुशांत मौत केस: सुशांत सिंह रापजूत ने की थी आत्महत्या, फॉरेंसिक रिपोर्ट
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए आज 3 माह से भी अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। हालांकि कुछ बुनियादी सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अब तक प्राप्त होने शेष हैं। क्या सुशांत ने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी? क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या हेतु उकसाया था? भारत की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इन्हीं सवालों के जवाब खोज रही हैं और अब इनमें से एक सवाल का जवाब समक्ष आया है।
सुशांत ने की थी आत्महत्या
सुशांत मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन हालातों में मृत्यु हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है एवं यह आत्महत्या का मामला है। AIIMS मेडिकल बोर्ड ने बीते सोमवार को सीबीआई संग अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल के जरिए निकाले गए निष्कर्षों के साथ पोस्ट की थी।
AIIMS की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। मतलब अब आगे की जांच में इस प्रश्न का उत्तर तलाश किया जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे ख़ुदकुशी हेतु उकसाया था?
एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा तथा दो मोबाइल फोन सीज किए गए थे जिनकी छानबीन जारी है। अब तक की पड़ताल की बात करें तो सीबीआई कुल 20 से अधिक लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो मामले में आरोपी थे। छानबीन में फ़िलहाल सभी आयाम पूर्णतः खुले हुए हैं।
सूचना की माने तो, यदि अभी भी कोई ऐसा पहलू समक्ष आता है जिसमें हत्या का एंगल नजर आता है तो इसमें आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाएगी जो इरादतन हत्या हेतु लगाई जाती है। हालांकि बीते 57 दिनों की जांच में इस तरह का कोई भी तथ्य दिखाई नहीं दिया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी।
फॉरेंसिक रिपोर्ट फाइनल, अब CBI करेगी अपना काम
सुशांत की बॉडी 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में कथित तौर पर पंखे से लटकती हुई मिली थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट ने अपना काम कर दिया है अब ये जांच एजेंसी की जिम्मेदारी है कि इस केस को किसी लॉजिकल नतीजे तक लेकर जाया जाए।
यह खबर भी पढ़े: लोन लेने वालों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं देना होगा 'ब्याज पर ब्याज'
from Entertainment News https://ift.tt/3l7kxRd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments