Responsive Ad

वेब सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज, प्रचंड तेवर में नजर आए बॉबी देओल

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' में डिजिटल डेब्यू करने वाले अभिनेता बॉबी देओल के दमदार एक्टिंग की भी खूब सराहना हुई है। इस वेब सीरीज के पहले चैप्टर की जबर्दस्त सफलता के बाद 'आश्रम' का दूसरे सीजन को भी रिलीज करने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।  

Bobby Deol

इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर सामने आया है, जिसमें बॉबी देओल प्रचंड तेवर में दिख रहे हैं। बॉबी देओल यानी की काशीपुर वाले बाबा निराला ने और भी अधिक उत्साह और रहस्य से भरे दूसरे सीजन का वादा किया था जो कि मुफ्त में एमएक्स प्लेयर पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम करेगा। 

Bobby Deol

'आश्रम' के दूसरे सीजन का टीजर गुरुवार को जारी किया गया है। इसमें बॉबी देओल और प्रभावशाली तेवर में नजर आ रहे हैं। दर्शकों ने इसके पहले सीजन को जबर्दस्त प्यार दिया था। इसमें बॉबी कहते दिख रहे हैं कि, 'आश्रम की परंपरा वो, जो मैं तय करूं, अधिकार वो जो मैं बताऊं।'

Bobby Deol

दूसरे चैप्टर को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ गई, तो बॉबी देओल ने कहा था, ‘मैं इस सीरीज के पहले चैप्टर को इतना सफल बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करूंगा। इतना ही नहीं अगले चैप्टर में काशीपुर वाले बाबा निराला के रूप में एक ऐसी ताकत दिखाई गई हैं, जहां वे अपने रास्ते में आने वाले हर नियम को बदल देते हैं और अपने खिलाफ जाने वाले हर नियम को बेमतलब कर देते हैं। बाबा का एक ऐसा पक्ष दिखाया गया हैं, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।’ 

यह खबर भी पढ़े: नेहा कक्कड़ की रोहनप्रीत से जल्द होने वाली है शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें



from Entertainment News https://ift.tt/37vutjW
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments