Responsive Ad

गोविंदा का डांस वीडियो हुआ वायरल, फैन्स जमकर कर रहे लाइक और शेयर

मुंबई। एक विज्ञापन की सीरीज में अब बॉलीवुड के अभिनेता  गोविंदा के जरिए अभिनीत एड भी शामिल हो गया है। इस विज्ञापन में गोविंदा एक जिंगल पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में नजर आ रहा है कि एक टीम अभिनेता को हायर करना चाहती है तथा उनका ऑडीशन ले रही है। 

govinda

इस पर एक यूजर ने गोविंदा की प्रशंसा करते हुए लिखा कि, "गोविंदा सचमुच में गजब के अभिनेता एवं बेहद शालीन इंसान हैं, जिसका दिल सोने का है। प्रत्येक दृश्य को यादगार बना देते हो और अपनी करोड़ों की मुस्कान से सबका दिल जीत लेते हो।" 

govinda

गोविंदा के इस विज्ञापन को अभिनेता के चाहने वाले जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर इस एड को पोस्ट करते हुए लिखा कि, "एड नंबर 1 आ गया है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या बोलता है।" वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि, "गोविंदा तुम बॉलीवुड के सबसे महानतम अभिनेता एवं परफॉर्मर हो। 

देखें वीडियो: 

जानकारी के मुताबिक, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित एवं बप्पी लहरी सहित कई दिग्ग्ज सितारे क्रेड के विज्ञापन में दिखाई  दे चुके हैं। 

 

यह खबर भी पढ़े: Blue Moon 2020: आसमान में 31 अक्टूबर की रात को होंगे नीले चांद के दीदार, ये दुर्लभ नजारा लोगों के लिए होगा बेहद खास



from Entertainment News https://ift.tt/34DktDs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments