Responsive Ad

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, थियेटर्स खुलते ही सबसे पहले रिलीज होगी ये फिल्म?

नई दिल्ली। कोरोनाकाल से देशभर के सिनेमा हॉल बंद थे। गृहमंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सिनेमा हॉल्स खोलने की अनुमति देती है, लेकिन इस पर फैसला हर राज्यों पर छोड़ दिया गया है। 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत देते हुए गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि दर्शकों के लिए 50 फीसद सीट का ही उपयोग कर सकेंगे।

Kiara Advani

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद ज़ाहिर है थिएटर्स के मालिकों को एक बड़ी राहत मिली होगी। लेकिन अब मसला ये उठता है कि सिनेमा हॉल खुलते ही कौन सी बॉलीवुड फिल्म सबसे पहले थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। क्योंकि काफी सारी फिल्म को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब ऐसे में थिएटर में कौन सी बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ होगी? 

Kiara Advani

पिंकविला से बात करते हुए सिनेमाघर मालिक ने बताया, ‘निखिल आडवाणी ने काफी स्मार्ट खेला है। उन्होंने अभी तक सिर्फ अपनी फिल्म का प्रोमो और गाना रिलीज़ किया। लेकिन उन्होंने इस बात की घोषणा नहीं की कि वो ‘इंदु की जवानी’ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने जा रहे हैं या नहीं। अब अनलॉक 5 में सिनेमा हॉल्स खुलने पर कियारा आडवाणी की फिल्म ही वो पहली फिल्म होगी जो थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी। इससे बाकी के प्रोड्यूसर को भी अंदाज़ा हो जाएगा कि क्या थिएटर्स का क्या सीन है। 

Kiara Advani

‘इंदु की जवानी’ कम बजट की फिल्म है, जिसने पहले ही अपनी लागत निकाल ली है। इसलिए 50% लोगों का होना फिल्म के बजट पर बहुत ज्याद प्रभाव नहीं डालेगा। इस हिसाब से ‘इंदु की जवानी’ बेस्ट फिल्म है सबसे पहले थिएटर में रिलीज़ करने के लिए'।

यह खबर भी पढ़े: सिनेमाहॉल में भी रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'Laxmi Bomb', लेकिन ये हैं बड़ा Twist



from Entertainment News https://ift.tt/3ncCShJ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments