Bigg Boss 14: सलमान ने जैस्मीन को बताया टेलीविजन की कैटरीना कैफ तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली। टीवी शो बिग बॉस-14 के घर में वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लेते हैं और मजे भी लेते हैं। शनिवार को जब सलमान खान ने जैस्मीन भसीन से मजाक की। सलमान ने इस दौरान जैस्मीन को 'टेलीविजन की कैटरीना कैफ' बताया।
सलमान खान ने ना सिर्फ एक-एक कंटेस्टेंट का हिसाब लिया बल्कि मस्ती मजाक भी की। इस दौरान सलमान खान ने जैस्मीन भसीन से सवाल किया है और जैस्मीन ने इसका इंनोसेंट तरीके से जवाब दिया। इस पर सलमान ने जैस्मीन से मजाक शुरू कर दी। सलमान ने कहा, ' अब मुझे पता चला कि तुम मुझे इतनी अच्छी क्यों लगती हो, क्योंकि तुम टेलीविजन की कैटरीना कैफ हो।' इस पर जैस्मीन ने जवाब दिया, 'आप सीरियस हैं, ऐसा किसने बोला?'
इसके बाद सलमान खान ने जैस्मीन की तारीफ की। इसके बाद जैस्मीन भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने कह दिया कि सलमान खान उनके क्रश हैं यानी जैस्मीन उन्हें पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'थैंक्यू, मुझे आप पर बहुत क्रश है और आप ऐसा बोलते हो तो मुझे कुछ कुछ होता है।' सलमान और जैस्मीन के इस बातचीत से घर में हंसी-मजाक का माहौल क्रिएट हो गया।
बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान जैस्मीन की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने पिछले वीकेंड का वार में भी जैस्मीन की तारीफ की थी। सलमान ने जैस्मीन के लिए कहा था कि वो बनावटी यानी फेक नहीं है। साथ ही सलमान खान ने अन्य कंटेस्टेंट्स के प्रति जैस्मीन के व्यवहार के लिए भी एक्ट्रेस की तारीफ की थी।
यह खबर भी पढ़े: आरक्षण के मुद्दे पर बोलीं कंगना रनौत, राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति...
from Entertainment News https://ift.tt/3orX3sk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments