Responsive Ad

Big Boss 14: शहजाद देओल का सफर खत्म, सिद्धार्थ, हिना और गौहर को बताया बाहर निकलने की वजह

नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में शहजाद देओल को घर से बेघर कर दिया गया है। घर से बहार आने के बाद शहजाद ने कहा कि अगर उन्हें जनता के हवाले किया गया होता तो शायद वह अब भी घर में ही होते। शहजाद को इस बात का काफी दुख भी है। 

Shehzad Deol

एक मीडिया हाउस को दिए अपने बयान में शहजाद ने बिग बॉस शो के निर्माताओं पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सीनियर्स की भूमिका में नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को भी अपने बाहर निकलने की वजह बताया। उन्होंने कहा कि घरवालों ने तो कम वोट दिए, लेकिन मेरे घर से बाहर होने की असल वजह सीनियर्स हैं। साथ ही वे कहते हैं कि अगर जनता वोट आउट करती तो उन्हें इतना दुख न होता। 

Shehzad Deol

उन्होंने कहा कि वे किसी से नाराज नहीं हैं, न हीं निर्माताओं को कुछ कहना चाहते हैं। शहजाद को नाराजगी सिर्फ इस बात से है कि उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन हैं कि जनता की वोटिंग में वे बाहर नहीं होते। शहजाद के फैन्स भी उनके बाहर आने से नाखुश हैं और वे इस अनफेयर बता रहे हैं। 

Shehzad Deol

अगर बात करें शहजाद के घर में सफर की तो वे किसी भी खेल में वे निखर के नहीं आ सके। ज्यादा सीन उनके निक्की तंबोली से लड़ाई के ही दिखाए गए। वहीं किसी से खास बॉन्ड भी वे नहीं बना सके थे। पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल से बढ़ती नजदीकियां भी सारा के शो से बाहर होने के साथ ही खत्म हो गई थीं। 

बिग बॉस के इस सीजन का फॉर्मेट हर बार से अलग है। पहले दो हफ्ते में जनता ने वोट नहीं डाले हैं। इन हाउस वोटिंग से ही अब तक एविक्शन हुए हैं। साथ ही पहले दो हफ्तों में सीनियर्स की भूमिका भी अहम रही है।  

यह खबर भी पढ़े: गजट नोटिफिकेशन जारी/ इन 26 फिल्मों को मिलेगा अवॉर्ड, मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल



from Entertainment News https://ift.tt/37HVYaf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments