बर्थडे स्पेशल 28 अक्टूबर: मर्डर 3 में हॉट सीन देकर रातों-रात सुपरस्टार बनीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी कल यानी बुधवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी। अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था। अदिति को बचपन से ही नृत्य और अभिनय का शौक था। छह साल की उम्र से ही अदिति ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की। इसके बाद अदिति ने तमिल फिल्म 'श्रृंगारम' में अभिनय किया। उसके बाद जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। 2009 में वह फिल्म 'दिल्ली 6' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई। इसी साल उनकी एक और फिल्म 'ये साली जिंदगी' आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
साल 2012 में अदिति राव हैदरी को फिल्म 'मर्डर 3' में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन देकर फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म ने अदिति को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। अदिति अपनी मेहनत और अभिनय के बल पर आगे बढ़ती रही। उन्होंने कई हिंदी, मलयालम और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें रॉकस्टार, वजीर, लन्दन पेरिस न्यूयोर्क, फितूर, पद्मावत आदि शामिल हैं।
अदिति की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2013 में वह अपने पति से अलग हो गई। वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति जल्द ही रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने को लेकर बीसीसीआई पर भड़के फैन्स, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया प्रैक्टिस Video
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ पंजाब ने यूएई में दोहराया 2014 का इतिहास, कोलकाता को 8 विकेट से हराकर टॉप-4 में बनाई जगह
from Entertainment News https://ift.tt/2HGdU9T
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments