Responsive Ad

10 साल से इस गंभीर समस्या से परेशान थे अनिल कपूर, अब बिना सर्जरी के हुए ठीक

नई दिल्ली। अभिनेता अनिल कपूर ने एक ऐसी गंभीर बीमारी को मात दे दी है जिससे वो बीते 10 सालों से पीड़ित थे। दरअसल अनिल कपूर पैर से संबंधित अकिलिस टेंडन नामक इंजरी से जूझ रहे थे। अकिलिस टेंडन पैरों के पीछे निचले हिस्से को चोटिल करता है। इससे चलने-फिरने में दिक्कत होती है और काफी दर्द भी रहता है। 

anil kapoor

इस समस्या से सर्जरी की नौबत भी आ जाती है लेकिन अनिल कपूर ने 10 साल बाद इससे मुक्ति पा ली है। अनिल कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ साझा कीं। इस पोस्ट में उन्होंने बीमारी के दौरान हुए अपने अनुभव के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने उस डॉक्टर का भी जिक्र किया है जिसकी मदद से वह बिना सर्जरी के ठीक हो पाए। 

anil kapoor

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं बीते 10 सालों से अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहा था। दुनियाभर के डॉक्टर्स ने मुझे यही सलाह दी कि ये समस्या ऐसे ठीक नहीं होगी। इसके लिए मुझे मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी। लेकिन डॉक्टर मुलर ने मेरा अच्छी तरह से उपचार किया और मुझे सही सलाह दी। उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी कराए मैं ठीक से चलने लगा, फिर दौड़ने लगा और अब स्किपिंग भी आराम से कर ले रहा हूं।'

anil kapoor

गौरतलब है कि अनिल कपूर आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आए थे। जल्द ही वो अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में दिखेंगे। इसके साथ ही वो करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़े: TRP rating: Bigg Boss और KBC इस हफ्ते भी नहीं बना पाए टॉप 5 में जगह, जानें किस शो ने मचाया धमाल



from Entertainment News https://ift.tt/31dDeLs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments