Sushant Singh Rajput Death Case: लॉकअप में गुजरी रिया चक्रवर्ती की पहली रात, आज भेजा जाएगा जेल या मिलेगी बेल?
नई दिल्ली। दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद रिया को कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो गई है।
ऐसे में रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लॉकअप में ही रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, जेल रूल्स के मुताबिक शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी को नहीं लिया जाता। यही कारण है कि रिया को एनसीबी के लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट के सामने पेशी हुई। अब रिया के वकील सतीश मानशिंदे बुधवार को सेशंस कोर्ट में बेल के लिए अपील करेंगे। एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती मामले में आरोपी है। वह यदि जमानत पर रिहा होती हैं तो मामले को प्रभावित कर सकती हैं। रिया ने कई अहम बातें बताई हैं, जिन पर जांच जरूरी है।
दूसरी ओर सतीश मानशिंदे ने जमानत के लिए दलील में कहा कि एनसीबी के अधिकारी खुद कह रहे हैं कि मेरे मुवक्किल ने जांच में सहयोग किया है। एनसीबी ने रिमांड नहीं मांगी है, क्योंकि वह पूछताछ पूरी कर चुकी है। रिया ने खुद ड्रग्स नहीं ली, सिर्फ ड्रग्स किसी के कहने पर मुहैया करवाया। ऐसे में उन्हें जमानत दी जाए। जब भी जरूरत होगी रिया चक्रवर्ती दोबारा जांच में सहयोग करेंगी।
सुत्रों की मानें तो NCB आज रिया चक्रवर्ती को जेल में शिफ्ट करेगी. वहीं, आज ही रिया चक्रवर्ती सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर सकती हैं। बता दें, रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं।
मंगलवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद NCB ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, 'कोर्ट ने रिया चकवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। आज (मंगलवार) रात वो यहां (एनसीबी) में रहेंगी और कल (बुधवार) सुबह उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।'
यह खबर भी पढ़े: WHO की बड़ी चेतावनी- कोरोना आखिरी महामारी नहीं, भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहे दुनिया
यह खबर भी पढ़े: चीन ने दुनिया को पहली बार दिखाई कोरोना वायरस की वैक्सीन 'कोरोनावेक', जानिए इसकी कीमत
from Entertainment News https://ift.tt/33c0lGl
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments