Sushant Singh Death/शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के पिता ने दिया बड़ा बयान, बेटी को लेकर कह डाली ऐसी बात
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट ने 9 सितंबर तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार ड्रग पेडलर कैजान को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का बड़ा बयान सामने आया है।
इंडिया टुडे की नई रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी की होगी। इंद्रजीत चक्रवर्ती लिखते हैं कि मुबारक हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे उम्मीद है अगली मेरी बेटी होगी। और मैं नहीं जानता कि इसके बाद और कौन-कौन होने वाला है। आपने एक साधारण परिवार को खत्म कर दिया है, सब कुछ इंसाफ के अंतरगत हो रहा है, जय हिंद।
बता दें कि शोविक एवं सैमुअल को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों से एनसीबी ने रातभर ड्रग पेडलरों के सामने बिठाकर पूछताछ किया था। शनिवार को एनसीबी ने शोविक, सैमुअल एवं ड्रग पेडलर कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया था। एनसीबी ने शोविक एवं सैमुअल के लिए 7 दिनों की हिरासत में भेजे जाने की मांग की थी।
वकील सतीश माने शिंदे ने कोर्ट से कहा कि शोविक व सैमुअल के पास नशीला पदार्थ बरामद नहीं किया गया था, इसलिए इन दोनों को हिरासत न दिया जाए। माने शिंदे ने 50 मिनट तक अपनी बात कोर्ट के समक्ष रखी, लेकिन कोर्ट ने शोविक व सैमुअल को 9 सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में एनसीबी आज रिया को समन जारी करेगी और रविवार को रिया से पूछताछ की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को रिया को शोविक, सैमुअल एवं अन्य ड्रग पेडलरों के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना का लद्दाख के 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कब्जा, भारतीय सेना में बढ़ी हलचल
यह खबर भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर बांधे PM मोदी की तारीफों के पुल, जानिए इसके राजनीतिक मायने
from Entertainment News https://ift.tt/3h6PiDk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments