Responsive Ad

ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत, NCB के लॉकअप में काटनी पड़ी रात

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को अरेस्‍ट कर लिया, जिसके बाद रिया को कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो गई है। 

ऐसे में रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लॉकअप में ही रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, जेल रूल्स के मुताबिक शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी को नहीं लिया जाता। यही कारण है कि रिया को एनसीबी के लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी।

Bail application rejected will have to spend the night in jail 

वीडि‍यो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट के सामने पेशी हुई। अब रिया के वकील सतीश मानश‍िंदे बुधवार को सेशंस कोर्ट में बेल के लिए अपील करेंगे। एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती मामले में आरोपी है। वह यदि जमानत पर र‍िहा होती हैं तो मामले को प्रभावित कर सकती हैं। रिया ने कई अहम बातें बताई हैं, जिन पर जांच जरूरी है। 

दूसरी ओर सतीश मानश‍िंदे ने जमानत के लिए दलील में कहा कि एनसीबी के अध‍िकारी खुद कह रहे हैं कि मेरे मुवक्‍कि‍ल ने जांच में सहयोग किया है। एनसीबी ने रिमांड नहीं मांगी है, क्‍योंकि वह पूछताछ पूरी कर चुकी है। रिया ने खुद ड्रग्‍स नहीं ली, सिर्फ ड्रग्‍स किसी के कहने पर मुहैया करवाया। ऐसे में उन्‍हें जमानत दी जाए। जब भी जरूरत होगी रिया चक्रवर्ती दोबारा जांच में सहयोग करेंगी।

Riyas bail rejected NCB will spend the night in lockup

सुत्रों की मानें तो NCB आज रिया चक्रवर्ती को जेल में शिफ्ट करेगी। वहीं, आज ही रिया चक्रवर्ती सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर सकती हैं। 

बता दें कि रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। मंगलवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद NCB ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, 'कोर्ट ने रिया चकवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। आज (मंगलवार) रात वो यहां (एनसीबी) में रहेंगी और कल (बुधवार) सुबह उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।' 

यह खबर भी पढ़े: चीन ने LAC पर फायरिंग की, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

यह खबर भी पढ़े: एक छोटी सी गलती 46 लाख किसानों पर पड़ी भारी, खाते में नहीं आए पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के 6000 रुपये

 



from Entertainment News https://ift.tt/35dYzay
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments