Responsive Ad

रिया चक्रवर्ती पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, NCB ने आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे तक पूछताछ की। रिया को मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे रविवार को 6 घंटे तक पूछताछ हुई थी। इस तरह अब तक एनसीबी कुल 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। वहीं, सोमवार को एनसीबी ने एक और ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को गिरफ्तार किया है। केसवानी पर बालीवुड में ड्रग सप्लाई का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार सोमवार को एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर के.पी.एस. मलहोत्रा, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रिया से ड्रग कनेक्शन के बारे में पूछताछ की। एनसीबी ने रिया से ड्रग के इस्तेमाल, खरीदने, रखने संबंधी सवाल पूछे, लेकिन रिया ने इसे सिरे से नकार दिया। इसी तरह एनसीबी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्या को किए गए चैट के बारे में भी सवाल किया था। 

SSR Case NCB Rhea Chakraborty questioned for a total of 14 hours called again on Tuesday

रिया ने एनसीबी को बताया कि सभी चैट उन्होंने सुशांत के कहने पर टाईप किया था और उसे भेजा था। इसके बाद एनसीबी ने आज शोविक, सैमुअल एवं दीपेश के सामने भी बिठाकर पूछताछ किया। दीपेश ने एनसीबी को बताया था कि रिया के कहने पर ही वह ड्रग खरीदने जाता था। रिया ने इससे संबंधित सवाल पर कहा कि सुशांत के कहने पर ही वह दीपेश को ड्रग खरीदने के लिए कहा करती थी। उसने कभी भी ड्रग का उपयोग नहीं किया है। एनसीबी को अब तक कोई भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी रिया के विरुद्ध पुख्ता सबूत की तलाश कर रही है। इसी वजह से आज एनसीबी ने रिया को मंगलवार को फिर से बुलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को फिर एनसीबी रिया, शोविक, सैमुअल और दीपेश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। 

As soon as the NCB office reached the office the media persons surrounded Riya Chakraborty the actress was furious said the girls honor respect nothing

सोमवार को एनसीबी ने एक और ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को गिरफ्तार किया है। अनुज से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि अनुज केसवानी कई फिल्मी हस्तियों को ड्रग सप्लाई करता था। एनसीबी को अगर अनुज से कोई सुराग हाथ लगता है तो उसकी भी रिया के सामने बिठाकर छानबीन करने वाली है।

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली में पकडे गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संदिग्ध आतंकियों का बड़ा खुलासा, बताया भारत में किस हिस्से के लिए रच रहे थे साजिश

यह खबर भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, 10 प्रतिशत अधिक माल ढुलाई कर तोड़ा पिछले साल की कमाई का रिकॉर्ड

 



from Entertainment News https://ift.tt/3k06VXd
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments