Responsive Ad

फैशन को लेकर Kangana Ranaut पर हंसते थे लोग, एक्ट्रेस ने लिखा- एक गांव के जोकर होने से लेकर...

नई दिल्ली: कंगना रनौत आज बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। कंगना न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं बल्कि निजी जिंदगी में उनके डेयरिंग फैसलों से भी लोग प्रेरणा लेते हैं। एक छोटे से गांव से निकलकर कंगना ने मुंबई आकर खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। यह उनके आसान नहीं था लेकिन महज 15 या 16 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आने के फैसले पर आज उन्हें गर्व है। इसी के साथ कंगना का फैशन को लेकर काफी क्रेज था। यही वजह है कि वह बचपन में खुद ही अपने बाल काटती थी और खुद को संजाती थी लेकिन लोग उनपर हंसा करते थे। इसका खुलासा खुद कंगना रनौत ने किया है।

बचपन की तस्वीर की शेयर

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है। दूसरी तरफ न्यूयॉर्क फैशन वीक की तस्वीर है, जिसमें कंगना पहली लाइन में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'जब मैं एक छोटी लड़की थी तो मैंने खुद को मोतियों से सजाया, खुद ही अपने बाल काटती थी, थाई पर ऊंची मोजे और हील्स पहनती थी। लोग मुझ पर हंसते थे। एक गांव के जोकर होने से लेकर लंदन, पैरिस, न्यूयॉर्क फैशन वीक में सबसे आगे की लाइन में बैठना, मुझे महसूस होता है कि फैशन कुछ भी नहीं है लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n4T58s
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments