बेंगलुरु : मादक पदार्थों मामले में सीसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी को हिरासत में लिया
बेंगलुरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) बेंगलुरु ने मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार में संलिप्त कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले आज सुबह छह बजे केंद्रीय अपराध शाखा की टीम ने उनके आवास पर छापा मारा। अब रागिनी को हिरासत में लेकर सीसीबी टीम पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सीसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के यहां तलाशी लेने के लिए पहले ही सर्च वारंट हासिल कर लिया था। उसके बाद बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस भेजकर तलब किया था। लेकिन रागिनी ने जरिए वकील सोमवार तक का समय मांगा। सीसीबी की टीम ने आज शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया। सीसीबी कार्यालय बेंगलुरु में उनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, मादक पदार्थ के मामले में पुलिस ने रवि नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उसकी कन्नड़ फिल्म उद्योग में अच्छी पैठ है। पुलिस ने रवि को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस मामले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है।
फिल्म अभिनेत्री रागिनी का परिवार मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है। रागिनी 2009 में अपनी कन्नड़ फिल्म ‘वीरा मदाकरी’ से कन्नड़ फिल्मों में काम शुरू किया था। उन्हें केम्पे गौड़ा, बंगारी, शिवा और रागिनी आईपीएस जैसी फिल्मों से प्रसिद्धी मिली है।
यह खबर भी पढ़े: रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में सिल्वर लेक
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह प्रकरण : NCB का छापा, शोविक और सैमुअल को हिरासत में लिया
from Entertainment News https://ift.tt/32Yqto9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments