Responsive Ad

अंधाधुन के तेलुगु रीमेक में तब्बू की जगह तमन्ना और आयुष्मान की जगह नजर आएंगे नितिन

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' का तेलुगु रीमेक बनाया जा रहा है। साउथ के अभिनेता नितिन फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। यह फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है। अब फिल्म के रीमेक को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है। 'अंधाधुन' को तेलुगु में रीमेक किया गया है और मर्लापक गांधी फिल्म का निर्देशन करेंगे। 

Andhadhun

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस रीमेक फिल्म में तब्बू की जगह सिमी सिन्हा के किरदार में नजर आएंगी। तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री नाभा नतेश को रीमेक फिल्म में राधिका आप्टे की जगह सोफी के किरदार के लिए चुना गया है।

Andhadhun

नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना है। जैसा की आपको पता होगा कि साल 2018 में श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया था। वहीं, तमन्ना की हिंदी फिल्मों की बात करें, तो वह आगामी दिनों में नवाजुद्दीन के साथ फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आएंगी।

Andhadhun

फिल्म 'अंधाधुन' अक्टूबर ,2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानो प्लेयर का किरदार निभाया था। नितिन ने कहा था कि यह एक जोखिम भरा प्रोजेक्ट है। क्योंकि मूल फिल्म को कई लोगों द्वारा देखा गया है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है, इसलिए तेलुगु वर्जन को लेकर दबाव है। बताया जा रहा है कि फिल्म के राइट्स के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये चुकाए गए हैं। 

यह खबर भी पढ़े: NCB के सवालों के आगे पस्त हुई रिया चक्रवर्ती, 55वें सवाल पर बताया पूरा सच



from Entertainment News https://ift.tt/3chhXop
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments