Responsive Ad

अनुराग कश्यप के खिलाफ रामदास आठवले ने पायल घोष को किया समर्थन, स्वरा भास्कर बोलीं- अच्छा होता अगर मंत्री हाथरस सामूहिक बलात्कार की पीड़िता...

नई दिल्ली। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पर निशाना साधा है। दरअसल, रामदास आठवले ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली ऐक्ट्रेस पायल घोष को अपना समर्थन दिया है। स्वरा भास्कर ने कहा कि अच्छा होता अगर वह हाथरस गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार को समर्थन देते।

swara

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें पायल घोष केंद्रीय मंत्री राठदास आठवले, वकील नितिन सतपुते और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ नजर अजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ स्वरा भास्कर ने लिखा, 'अच्छा होता अगर मंत्री आठवले जी यह समर्थन हाथरस सामूहिक बलात्कार की पीड़िता जिनका निधन हुआ- उसे और उसके परिवार को भी देते।'

इससे पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद पायल ने कहा था, 'राज्यपाल महोदय से मेरी मुलाकात सार्थक रही। मैंने उनसे अनुराग कश्यप पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने आगे की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।'

swara

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पायल घोष और रामदास आठवले ने सोमवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था। अनुराग कश्यप पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट और रेप के आरोप लगाने वाली पायल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जान को खतरे की बात कही। इस दौरान पायल घोष ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की बात भी कही।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत और दिशा की मौत मामले में आया अरबाज खान का नाम, एक्टर ने सोशल मीडिया यूजर्स पर दर्ज कराया मानहानि का केस



from Entertainment News https://ift.tt/36jEYWM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments