Bigg Boss 14: घर में राधे मां ने मारी जबरदस्त एंट्री? VIDEO में बोलीं- बिग बॉस इस बार बहुत चले...
नई दिल्ली। टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 14 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो पर इस सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है। बिग बॉस 14 के घर में राधे मां ने एंट्री ले ली है। वहीं बीबी हाउस में एंट्री लेती राधे मां का वीडियो भी सामने आया है। हाल ही में बिग बॉस को प्रसारित करने वाले टीवी चैनल कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो में राधे मां लाल रंग की ड्रेस में सज-धज कर और हाथ में त्रिशूल लेकर बिग बॉस के घर में आई हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ लोग भी नजर आए। वहीं राधे मां की एंट्री के साथ बिग बॉस ने उनका घर में जबरदस्त स्वागत भी किया।
Barsegi kiski kripa iss shanivaar #BiggBoss ke ghar mein? #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2020
Streaming partner @VootSelect. #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/fmpjm4dvh9
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में जानकारी दी गई है कि- 'बरसेगी किसकी कृपा इस शनिवार बिग बॉस के घर में? बिग बॉस 14 ग्रैंड प्रीमियर, 3 अक्टूबर शनिवार रात 9 बजे।' इस वीडियो में राधे मां कहती नजर आ रही हैं, 'ये घर हमेशा बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चले....'
वहीं अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि वो इस शो पर बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले रही हैं या नहीं लेकिन इस शो में राधे मां की एंट्री ने वाकई लोगों को चौंका दिया है। हर कोई जानना चाहता है कि घर में उनका रोल क्या होगा।
यह खबर भी पढ़े: 30 सितंबर के बाद Google Meet पर यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री मीटिंग्स का नहीं मिलेगा फायदा
from Entertainment News https://ift.tt/33eqeXp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments