Bhojpuri rap song: मनोज बाजपेयी का पहला भोजपुरी रैप गाना बंबई में का बा रिलीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का पहला भोजपुरी रैप गाना 'बंबई में का बा' रिलीज हो गया है। इस गाने से निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह गाना अनुराग सैकिया द्वारा रचित और डॉ. सागर द्वारा लिखित है। गाने को टी-सीरीज के सहयोग से बनारस मीडियावर्क्स द्वारा निर्मित किया गया है। टीजर और पोस्टर के बाद बुधवार को गाना 'बंबई में का बा'को लॉन्च किया गया।
गाना 'बंबई में का बा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मनोज बाजपेयी को पहले कभी इस अवतार में नहीं देखा गया है। यह गीत पूरी तरह से मनोज बाजपेयी द्वारा गाया और परफॉर्म किया गया है। गाना 'बंबई में का बा' का लिंक शेयर कर मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा-'जनता के भूरपूर मांग पर।'
Presenting you the most awaited जनता के भरपूर माँग पर with love 💓 #BambaiMeinKaBa https://t.co/c2MMafskEx @anubhavsinha @itsBhushanKumar @TSeries@BenarasM @AnuraagPsychaea @DrsagarJNU @BenarasB #BambaiMainKaBa
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 9, 2020
कोरोना वायरस महामारी के बीच गाना 'बंबई में का बा' को सिटी स्टूडियो में एक दिन में शूट किया गया था। अनुभव सिन्हा ने भी ट्विटर पर गाने के लिंक को शेयर किया। अनुभव सिन्हा ने लिखा-'ई ला। देखा। बिने वॉर्निंग के। 'बम्बई में का बा।'
ई ला। देखा। बिने वॉर्निंग के।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 9, 2020
‘बम्बई में का बा’@BajpayeeManoj @DrsagarJNU @AnuraagPsychaea @SankarshanT @itsBhushanKumar https://t.co/aW0uCHvMMg
इस गाने में सबसे लोकप्रिय महानगरीय और व्यस्त शहरों में से एक मुंबई पर प्रकाश डाला गया है। गाना लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की दुर्दशा को दर्शाता है। यह सपनों के शहर के बारे में है जो पूरे देश के लोगों को मुंबई आने के लिए आकर्षित करता है। वीडियो में मनोज बाजपेयी का अलग अवतार देखने को मिलता है। अनुभव सिन्हा ने कहा कि मैं लंबे समय से एक भोजपुरी गाना करना चाहता था। मैं 70 के दशक से भोजपुरी माहौल में बड़ा हुआ और बहुत से लोगों को अब भी एहसास नहीं है कि उन दिनों भोजपुरी संगीत बहुत उत्तम दर्जे का हुआ करता था।
अभिनेता मनोज बाजपेयी और निर्देशक अनुभव सिन्हा के बीच पुरानी और गहरी दोस्ती है। दोनों 25 साल बाद एक साथ इस गाने के लिए जुड़े हैं। मनोज बाजपेयी की अनुभव सिन्हा से बॉलीवुड में आने से पहले की दोस्ती हैं और दोनों थिएटर के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं। अभिनेता मनोज बाजपेयी को फिल्म इंडस्ट्री में आए 26 साल हो चुके हैं। हाल में मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उनका जन्मभूमि बिहार और कर्मभूमि मुंबई है और वे एक बिहारी मुंबइकर हैं। 51 वर्षीय अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई है।
यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र एसपी के नेता अबू आजमी ने कहा, कंगना को बेशर्म कहना गलत नहीं है, महाराष्ट्र का अपमान किया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
from Entertainment News https://ift.tt/32fkZGz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments