ए थर्सडे में यामी गौतम निभाएगी ग्रे शेड वाला किरदार, 2021 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी अपकमिंग फिल्म 'ए थर्सडे' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह इस फिल्म में एक प्लेस्कूल शिक्षक की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को अगले साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट किया-'यामी गौतम 'ए थर्सडे' में नजर आएंगी। यह डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होगी। फिल्म बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला व प्रेम नाथ राजागोपालन द्वारा निर्मित होगी। 'ए थर्सडे' 2021 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यामी ने फिल्म में एक प्लेस्कूल टीचर की भूमिका निभाई है।'
ANNOUNCEMENT... #YamiGautam in #AThursday... A direct to digital release... Directed by Behzad Khambata... Produced by Ronnie Screwvala and Premnath Rajagopalan... Will release in 2021 on a digital platform.#Yami essays the role of a playschool teacher in the film. pic.twitter.com/NEgbSilT0M
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2020
बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'ए थर्सडे' में यामी गौतम नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 'ए थर्सडे' में स्कूल के बच्चों को बंधक बनाने की कहानी दिखाई जाएगी। जिन्हें कोई और नहीं बल्कि नैना जैसवाल ही बंधक बनाती हैं। फिल्म में नैना का किरदार ग्रे शेड वाला है। आरएसवीपी रॉनी स्क्रूवाला और ब्लू मंकी फिल्म्स के निर्माता प्रेमनाथ राजगोपालन द्वारा निर्मित ए थर्सडे 2021 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
यामी गौतम हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हैं। इसके अलावा यामी गौतम फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में विक्रांत मैसी के साथ दिखाई देंगी।
यह खबर भी पढ़े: फार्महाउस मैनेजर का दावा, जनवरी 2019 में सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, लेकिन...
from Entertainment News https://ift.tt/2QW0oAx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments