World Photography Day: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, बोले- अभिनेता सावधान रहे अब आपके चेहरे...
नई दिल्ली। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में बिग बी चारों तरफ से कैमरों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 19 अगस्त। अभिनेता सावधान रहे अब आपके चेहरे को तकनीक से बदला जा सकता है।'
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन अभिनय जगत में अब भी सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना से जंग जीते हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद काफी वक्त तक उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
वर्कफ्रंट की बात करें अमिताभ बच्चन फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। यह फिल्म जून माह में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। बिग बी निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड’ में भी दिखाई देंगे।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे’ में भी नजर आएंगे। 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, मराठी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने नसीरुद्दीन शाह पर कसा तंज, कहा- आप मुझे तब भी यही कहते अगर मैं अनिल कपूर या प्रकाश पादुकोण की बेटी होती?'
from Entertainment News https://ift.tt/3iUQYRM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments