Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी देख आग-बबूला हुई कुब्रा सैत, बोलीं- वह दिन कितना भयानक होगा
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती काफी चर्चा में बनी हुई है। रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर आलोचना और भद्दी टिप्पणी का सामना भी करना पड़ रहा है। हाल ही में समाज-सुधारक मधु किश्वर ने सोशल मीडिया पर रिया के लिए अभद्र टिप्पणी की, जिसका 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने बेबाकी से जवाब दिया।
कुब्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'उस दिन की कल्पना करें, जब आप सुबह सोकर उठते हैं और आपको जानकारी होती है कि जो आपने बोला है, वह आपको खुद को शीशे में देखने की इजाजत नहीं देता। वह दिन कितना भयानक होगा। जिम्मेदार बनें या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना छोड़ दें।'
Imagine the day you wake up one morning and you realise that the bile you’ve spewed, won’t allow you to look at yourself in the mirror.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) August 25, 2020
That would be a horrible day.
Be responsible, or don’t use social media. https://t.co/DvMToWWH38
कुब्रा के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'क्या एक महिला को दूसरी महिला के बारे में इतना खराब बोलने का अधिकार है? इसके अलावा लोग जांच-पड़ताल के बारे में इतनी बात क्यों करते हैं। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है या वह सिर्फ गॉसिप करने वाले हैं?'
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद एक्टर के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई सच को सामने लाने के लिए सुशांत से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: रणदीप हुड्डा के फैंस के लिए बुरी खबर, बड़ी सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल में हुए भर्ती
from Entertainment News https://ift.tt/31xGodO
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments