Responsive Ad

Sushant Case: सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कॉल रिकॉर्ड में हुआ बड़ा खुलासा, इस पुलिस अफसर का नाम आया सामने और...

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारें में कई नए-नए खुलासे हो रहे है। खबरों के मुताबिक, टाइम्स नाउ को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की कॉल रिकॉर्ड मिली है, जो केस में सबूत को तौर पर काफी अहम साबित हो सकती है। इस सीडीआर डाटा के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी के टच में थीं। सीडीआर में उस पुलिस अधिकारी का नाम भी सामने आया है जिनसे रिया की बात हुई थी।

Riya Chakraborty

इससे पहले ही बिहार पुलिस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रिया को मुंबई पुलिस में से किसी की मदद मिल रही है। सीडीआर डीटेल्स में रिया ने बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से सम्पर्क में थीं। इस डीटेल्स में जो जानकारियां हाथ लगी हैं उनमें बताया गया है कि रिया और मुंबई पुलिस के इस अधिकारी के बीच चार कॉल्स और एक sms किए गए थे।

Riya Chakraborty

बता दें कि इस कॉल डीटेल्स में और भी कई जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे स्पष्ट है कि रिया ने सुशांत से कहीं ज्यादा कॉल्स उनकी एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (जो कि सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर भी रही हैं) और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को किए। बता दें कि श्रुति और सैमुअल के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं, जिसे सुशांत के पिता केके सिंह और सीबीआई ने दायर किया है।

Riya Chakraborty

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिया और सुशांत की बातचीत केवल 147 बार ही हुई है और 808 कॉल श्रुति के साथ और 289 सैमुअल के साथ हैं। इनके अलावा रिया दो टॉप साइकायट्रिस्ट के सम्पर्क में थीं। रिया के कॉल रेकॉर्ड्स में महेश भट्ट का भी नाम आया है। रिया के कॉल रेकॉर्ड से पता चलता है कि केवल 31 आउटगोइंड कॉल सुशांत को किए गए थे, जबकि 135 इनकमिंग कॉल थे। रिया के कॉल रेकॉर्ड इस बात को लेकर सबूत के तौर पर इस्तेमाल हो सकते कि सुशांत और उनके बीच सबकुछ सही नहीं था।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह मामले में ईडी ने 8.30 घंटे की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

यह खबर भी पढ़े: Sushant Case: सुशांत के परिवार वाले इस व्यक्ति को मान रहे हैं सबसे बड़ा अपराधी? जानकार आप भी हो जाएंगे Shocked



from Entertainment News https://ift.tt/31u9sBr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments