Responsive Ad

SSR Death Case: CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछे ये 10 बड़े सवाल? आज फिर बुलाया गया

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम बीते आठ दिन से मुंबई में है। गुरुवार को उसने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं।

Riya Chakraborty

सीबीआई के मामले की जांच का जिम्मा संभालने से पहले मुंबई पुलिस ने राजपूत आत्महत्या के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था।

Riya Chakraborty

सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से कुछ इस तरह पूछे ये ये 10 सवाल:

1- सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में उन्हें किसने जानकारी दी और उस वक्त वह कहां पर थीं?

2- क्या वह सुशांत के घर से इसलिए चली गईं, क्योंकि दोनों के बीच कोई लड़ाई हुई थी?

3- सुशांत सिंह राजपूत के घर से जाने के बाद क्या दोनों के बीच कोई बातचीत हुई। 9 जून से लेकर 14 जून के बीच कोई बातचीत? अगर हां तो क्या हुई और अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?

4- मौत की खबर सुनते ही, क्या रिया सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर गई थीं? अगर नहीं तो इसके पीछे की वजह और उन्होंने सुशांत की बॉडी कहां और कब देखी?

5- रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर 8 जून को क्यों छोड़ा?

6- यूरोप ट्रिप पर रिया और सुशांत कब गए और क्या उस ट्रिप पर परिवार का कोई और सदस्य भी गया था?

7- सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने पूछा कि क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को कोई दवा दी या फिर डॉक्टर को सुशांत को दिखाने के लिए कोई अपॉइंटमेंट लिया था?

8- रिया और सुशांत ने एक साथ कभी कोई फिल्म साइन की थी?

9- रिया चक्रवर्ती और सुशांत की बहन के बीच कभी लड़ाई हुई थी? दोनों के बीच रिश्ते कैसे थे?

10- सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से रिया चक्रवर्ती के रिश्ते कैसे थे? क्या रिया का परिवार सुशांत के फ्लैट पर कभी आया था?

Riya Chakraborty

10 घंटे की पूछताछ में ऐसे तमाम सवाल रिया चक्रवर्ती से पूछे गए। हालांकि, अभी रिया को और सवालों का जवाब देना है, यही वजह है कि सीबीआई ने आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। 

यह खबर भी पढ़े: 25 साल बाद एक साथ काम करेंगे मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा, ट्वीट कर दी जानकारी



from Entertainment News https://ift.tt/2YHEaGU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments