पटना के SP विनय तिवारी को जबरन किया गया क्वारंटाइन, कंगना रनौत ने कहा- यह क्या है, गुंडा राज? प्रधानमंत्री मोदी जी अगर...
नई दिल्ली। सुशांत सिंह मामले की जांच करने बिहार के पटना ( नगर पूर्वी) के एसपी विनय तिवारी जैसे ही मुंबई पहुंचे, उन्हें मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने क्वारंटीन कर दिया। सोमवार को पता चला कि विनय तिवारी को गोरेगांव स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने सोमवार को मुंबई नगर निगम की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बहुत से आईएएस, आपीएस मुंबई आए हैं, लेकिन अब तक किसी को भी क्वारंटीन नहीं किया गया है।
इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम के ट्विटर अकाउंट से इस मामले पर ट्वीट किया गया, 'यह क्या है? गुंडा राज? हम प्रधानमंत्री जी को बता देना चाहते हैं कि अगर सुशांत की हत्या करने वाले अपराधी पकड़े नहीं गए तो मुंबई में कोई भी आउटसाइडर कभी सुरक्षित नहीं रहेगा। अपराधी और ज्यादा शक्तिशाली होते जा रहे हैं, कृपया इसमें दखल दें और इस केस को अपने हाथ में लें।'
#SushantSinghRajputDeathCase: Patna City SP Vinay Tiwari who arrived in Mumbai on Sunday has been "forcibly" quarantined, alleges IPS Gupteshwar Pandey.@mybmc @AUThackeray @CMOMaharashtra @OfficeofUT @MumbaiPolice pic.twitter.com/YP75s00ORl
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) August 2, 2020
सुशांत की बहन श्वेता ने इस मामले में ट्वीट किया, क्या? क्या ये सच में है? एक ऑफिसर जिसे ड्यूटी पर भेजा गया उन्हें 14 दिन कैसे क्वारंटाइन किया जा सकता है?
What is this ? Gunda raaj? We want to tell @PMOIndia if we don’t find the culprits who killed SSR, no outsider will ever be safe in Mumbai, criminals are getting more and more empowered, please intervene and take over this case 🙏 https://t.co/bv3LetakJI
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
बता दें कि हाल ही में कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उनके मनाली स्थिति घर के पास उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। कंगना ने बताया था कि रात करीब 11.30 बजे के दौरान उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उन्होंने अपने गार्ड को चेक करने को कहा। जब पुलिस आई तो उन्हें लगा कि शायद किसी ने सेब के बगीचे में चमगादड़ों को भगाने के लिए गोली चलाई हो। कंगना ने जब इस बारे में अपने पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने मना किया।
What? Is this even for real? How can an officer sent on duty be quarantined for 14 Days? #JusticeForSushant https://t.co/FRSlXcaNbY
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 2, 2020
कंगना ने कहा था, 'मैंने गोली की आवाज सुनी है और मुझे लगता है वह पक्का गोली की ही आवाज थी। बिल्कुल मेरे कमरे के अपोजिट करीब 8 सेकंड के गैप में दो बार फायरिंग हुई। मुझे लगता है कि मेरे घर की बाउंड्री के पीछे से किसी ने फायरिंग की है'।
कंगना का यह भी कहना है कि उन्होंने हाल ही में एक पॉलिटिकल कॉमेंट किया है तो ये मेरे लिए एक अलार्म हो क्योंकि ऐसा यहां कभी नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़े: Sushant Suicide Case: शेखर सुमन ने कहा- रिया को बनाया जा रहा है बलि का बकरा
from Entertainment News https://ift.tt/2BVLbeZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments