Responsive Ad

सोनू सूद से बच्चे ने मांगा PS4 गेम, एक्टर ने कहा- कुछ किताबें लो और पढ़ो

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में भूखे और घर से दूर फंसे लोगों को ख़ाना खिलाया। इसके बाद उन्होंने घर से दूर से फंसे माइग्रेंट्स वर्कर्स को उनके होम टाउन भेजने का काम किया। इस बीच सोनू सूद से एक लड़के ने पीएस4 गेम की डिमांड की है और एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देकर लोगों का दिल जीत लिया है।

Sonu Sood

बता दें कि सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोज़ाना मदद के लिए उनके पास सैंकड़ों मैसेज आते हैं, जिनमें कोई गंभीर, कुछ हल्के और मज़ेदार बातें होती हैं। इसी बीच एक 10वीं क्लास के लड़के सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, "प्लीज सर, क्या आप मुझे पीएस दिला सकते हैं। मेरे आसपास मौजूद लड़के लॉकडाउन को गेम खेलकर एन्जॉय कर रहे हैं। 

Sonu Sood

सोनू सूद ने उसकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट किए बिना उसे कुछ किताबें भेजने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा,"अगर आपके पास पीएस4 नहीं तो वह आपके आएगा। कुछ किताबें लो और पढ़ो। मैं तुम्हारे लिए यह कर सकता हूं।" 

Sonu Sood

सोनू के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे ये प्रतिक्रिया पसंद आई।" वहीं एक्टर करणवीर बोहरा ने भी इस पर रिस्पांस दिया है। उन्होंने लिखा,"हा हा हा... सुपर सही जवाब।"

यह खबर भी पढ़े: Sushant Case: सुशांत का केस CBI को किया गया ट्रांसफर, रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- यह पूरी तरह से गैरकानूनी और...



from Entertainment News https://ift.tt/3a3JI2F
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments