Friendship Day 2020: बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्में, देखते ही आपकी यादें हो जाएगी ताजा
नई दिल्ली। आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर जानिए 10 ऐसी फिल्मों के बारे में जिसे आप अपने दोस्तों के साथ देखकर लुत्फ उठा सकते हैं। देखें लिस्ट..
आनंद
फिल्म आनंद में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की दोस्ती को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में राजेश खन्ना मरते हुए भी अमिताभ को जिंदगी जीना सिखा देते हैं। बहुत ही कम समय की दोस्ती में भी फिल्म ने हम सभी को दोस्ती और जिंदगी की अहमियत बताई थी।
शोले
दोस्ती पर बनी फिल्म शोले किसी मिसाल से कम नहीं है। हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल ये फिल्म अपने आप में बहुत खास है। जय और वीरु के किरदार में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जो किरदार निभाया वो आने वाली सदियों तक भी याद किया जाएगा। फ्रेंडशिप डे के मौके पर ये फिल्म देखना सबसे अच्छा रहेगा।
दोस्ताना
दोस्ती पर बनी ये एक एक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन राज खोसला ने और निर्माण यश जौहर ने किया। इसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जीनत अमान, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, हेलन और प्राण ने शानदार अभिनय किया। दोस्ती पर बनी ये शानदार फिल्मों में से एक है।
दिल चाहता है
2001 में रिलीज हुई फरहान अख्तर निर्देशित यह फिल्म अपने समय से आगे की फिल्म मानी जाती है। फिल्म का कैनवास दोस्तों के सपनों के साथ उनके आंतरिक टकरावों पर भी फोकस करता है। फिल्म दिखाती है कि विचारों में अंतर होने के बाद भी यह दोस्त एक-दूसरे का नजरिया समझने का प्रयास करते हैं। अपना खुद का नजरिया पीछे करके। इस फिल्म में तीन दोस्तों की भूमिका आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने निभाई थी।
रॉक ऑन
चार दोस्तों की इस कहानी में दोस्ती में प्यार, तकरार सब है। एक बैंड बनाने को लेकर चारों दोस्त अपनी नौकरी और काम से समय निकालकर म्यूजिक को अपनी जिंदगी बनाते हैं लेकिन परिवार और गलतफहमियों के चलते अलग हो जाते हैं। लेकिन दोस्तों का साथ ही उन्हें अपने जिंदगी के पैशन से मिलाता है। फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स इस फिल्म को और खूबसूरत बनाते हैं।
काई पो छे
दोस्ती की फिल्मों में अभिषेक कपूर निर्देशित काई पो छे दोस्ती में सपनों के साथ उनके टकरावों की कहानी भी कहती है। लेकिन यह टकराव कहीं भी इतने बड़े नहीं होते कि वह पूरी दोस्ती को प्रभावित कर दें। यहां तीन दोस्त अलग-अलग सोच वाले होते हैं। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह, राजकुमार राव और अमित साध ने मुख्य भूमिका निभाई।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
जिंदगी मिलेगी न दोबारा दोस्ती की कहानी कुछ अलग ढंग से कहती है। कहीं- कहीं दार्शनिक हो गई यह फिल्म जीवन में दोस्ती के महत्व को अंडरलाइन करती हुई चलती है। यह फिल्म बताती है कि जीवन में खुद से बात से करना, अपने सपनों से बात करना और अपने दोस्तों से बात करना कितना जरूरी है। फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल मुख्य भूमिका में हैं।
रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म भी दोस्ती की कहानी को शानदार तरीके से कहती है। देशप्रेम और दोस्ती के इनपुट के साथ। दिल्ली विश्वविद्यालय के पांच छात्र अपनी सामाजिक जवाबदेही निभाते हुए किस तरह से देश की सुर्खियों में बन जाते हैं, यह फिल्म इसी विषय पर फोकस करती है। आजादी के बैकग्राउंड से जोड़कर बनाई गई यह एक अद्भुत फिल्म है। अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक वर्ग से आने वाले यह दोस्त एक सपने के साथ आगे बढ़ते हैं और टीम बनाकर उसे पूरा करते हैं। आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में शरमन जोशी, माधवन, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी ने प्रमुख भूमिका निभाई।
थ्री इडियट्स
दोस्ती और विचारधारा के बदलाव की उम्दा कहानी कहती है थ्री इडियट्स। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान केंद्रीय भूमिका में होते हैं। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों की जोड़ी भी रंग दे बसंती वाली होती है। इंजीनियरिंग कॉलेज के बैकग्राउंड पर बनीं यह फिल्म शिक्षा पद्धति पर बदलावों को लेकर खुला विमर्श करती है। इस फिल्म में तीन दोस्त तीन अलग-अलग तरह की मानसिकताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी विचारधारा को शिक्षा और रोजगार से जोड़कर देखा जाता है।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
मुन्ना भाई रिश्तों पर गढ़ी एक बेहतरीन फिल्म है। सर्किट (अरशद वारसी) हर सुख-दुख में अपने दोस्त मुन्ना के साथ खड़ा रहता है। जब मुन्ना सुधरने की कोशिश करता है तो सर्किट उसका साथ देता है। वक्त और हालत से जूझकर मुन्ना और सर्किट की दोस्ती लोगों को कई अच्छे संदेश देती है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये एक शानदार फिल्म है।
यह खबर भी पढ़े: Sushant Suicide Case: मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत ने कहा था- अब वे लोग मुझे भी नहीं छोड़ेंगे
from Entertainment News https://ift.tt/3glgoav
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments