Responsive Ad

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज किया केस

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन जुड़ जाने के बाद बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस मामले की पूछताछ के लिए गठित टीम का नेतृत्व उपसंचालक केपीएस. मलहोत्रा करेंगे। मामले की पूछताछ के लिए दिल्ली से ब्यूरो के 3 अधिकारी शुक्रवार को मुंबई आने वाले हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान इस मामले में ड्रग कनेक्शन का पता चला था। इसके बाद रिया चक्रवर्ती व सौविक के मोबाइल चैट की हिस्ट्री में पता चला कि रिया ने ड्रग पेडलर गौरव आर्या से चैट पर बात की थी। इस मामले में टेलेंट मैनेजर जया साहा, सौविक, सैमुअल मिरांडा के भी ड्रग पेडलर से बातचीत करने का पता चला है। साथ ही ड्रग कितनी देनी है, कैसे देनी है, इसकी भी जानकारी मिली है। इसी वजह से ईडी ने इनसे पूछताछ की सिफारिश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से की थी। इसलिए बुधवार को एनसीबी के अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती सहित 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 

सुशांत के एकाउंट से जया साहा व सौविक के खाते में पैसे ट्रांसफर होने के भी सबूत मिले हैं। सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में सीबीआई बुधवार को लगातार छठवें दिन सुशांत के रुममेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, केशव, चाभीवाले रफीक शेख तथा सुशांत के निवास पर तैनात चौकीदार पूछताछ करती रही।सिद्धार्थ पिठानी ने पहली बार कबूल किया है कि रिया ने 8 जून को सुशांत का फ्लैट छोड़ने से पहले कंप्यूटर की 8 हार्ड ड्राइव नष्ट की थी। इस मामले में सीबीआई ने टेलेंट मैनेजर जया साहा से लगातार 4 घंटे पूछताछ की है। सीबीआई की टीम बुधवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन व कूपर अस्पताल में भी गई थी। इसी प्रकार बांद्रा पुलिस स्टेशन के दो अधिकारी बुधवार को डीआरडीओ गेस्टहाउस भी पहुंचे थे। सीबीआई ने इन दोनों से भी काफी देर तक पूछताछ की है। 

सूत्रों के अनुसार सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विसरा रिपोर्ट से सीबीआई की टीम संतुष्ट नहीं है। इसलिए फोरेंसिक टीम ने कूपर अस्पताल के डाक्टरों से इस संबंध में पूछताछ की है। इस मामले की गहन जांच कल गुरुवार को सातवें दिन भी लगातार जारी रहने वाली है।  

यह खबर भी पढ़े: कौन बनेगा कांग्रेस का बॉस, जनवरी में कांग्रेस कर सकती है अपने नए अध्‍यक्ष का चुनाव, राहल-प्रियंका होंगे या कोई तीसरा?

यह खबर भी पढ़े: अमेरिका ने बढ़ाई इमरान खान की टेंशन, सीरिया में इस्लामिक स्टेट आंदोलन में पाकिस्तानियों की भूमिका को लेकर शुरू की जांच



from Entertainment News https://ift.tt/34DFtui
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments