Responsive Ad

जेनेलिया देशमुख ने कोरोना से जीती जंग, बोलीं- जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था

नई दिल्ली। अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने कोरोना वायरस को हरा दिया। 21 दिनों तक इस वायरस से जंग लड़ने के बाद जेनेलिया ने जीत हासिल की है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है।  

Genelia

जेनेलिया ने ये जंग जीत ली है, ऐसे में उन्होंने फैन्स को एक खास संदेश भी दिया है। जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। उन्होंने लिखा, तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना पॉजिटिव आई थी। मुझे में कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन भगवान की कृपा से अब मैं कोरोना निगेटिव हूं। अब मेरी इस बीमारी से तो जंग आसान रही है, लेकिन जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था।  

अब जब मैं अपने परिवार के पास वापस आ गई हूं, तो काफी खुश हूं। जल्दी टेस्ट करवाइए, अच्छा खाइए, स्वस्थ रहिए। इसी तरह से इस राक्षस से लड़ा जा सकता है। 

Genelia

जेनिलिया डिसूजा से पहले तमाम बॉलिवुड सिलेब्स कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें कनिका कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, किरण कुमार, करीम मोरानी जैसे तमाम नाम शामिल हैं।

Genelia

बता दें कि जेनिलिया डिसूजा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और अपने पति और ऐक्टर रितेश देशमुख और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जेनिलिया डिसूजा मलयालम हिट फिल्म 'लूसिफर' के रीमेक से वापसी कर सकती हैं।

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने कहा- बॉलीवुड और ड्रग माफिया एक-दूसरे को जानते हैं, ऐसे ही एक एक्टर को मैंने डेट किया है, जो एक बार ड्रग के ओवरडोज की वजह से...



from Entertainment News https://ift.tt/3gLkTdv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments