Responsive Ad

आफताब शिवदासानी बने पिता, पत्नी निन दोसांझ ने दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी के घर एक नन्ही परी ने जन्म दिया है। जी हां, आफताब पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी निन दोसांझ ने बेटी को जन्म दिया है। आफताब ने साल 2014 में निन दोसांझ से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने तीन साल पहले यानी साल 2017 में श्रीलंका में दूसरी बार धूमधाम से शादी की थी। 

Aftab Shivdasani

आफताब ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान के आशीर्वाद से मैं और निन प्यारी बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। हमारे परिवार अब 2 से 3 हो गया है'।

Aftab Shivdasani

बता दें कि आफताब शिवदासानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘मस्त’ से की थी, जिसमें उनके साथ उर्मिला मातोंडकर भी थीं। उसके बाद 2001 में ‘कसूर’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, 2004 में ‘मस्ती’ के अलावा कई फिल्मों में काम किया। इसके बावजूद उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। 

Aftab Shivdasani

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे कभी अपने फैसलों पर कोई अफसोस नहीं हुआ। मैं हमेशा और ज्यादा करने की इच्छा रखता हूं। ज्यादा पाना और कड़ी मेहनत करने की भूख हमेशा रहती है। अगर आपकी फिल्म नहीं चलती तो वह आपको पीछे ले जाता है और आपको फिर से सब शुरू करना होता है। मुझे किसी भी फिल्म का हिस्सा बनकर कोई अफसोस नहीं हुआ। और, मैंने कभी यह शिकायत नहीं की कि मेरे साथ जीवन में कुछ गलत हुआ। मैं खुद को सकारात्मक रखता हूं। मेरा खुद पर विश्वास कभी कम नहीं होता।’

Aftab Shivdasani

फिल्मों में अपनी असफलता पर आफताब ने कहा, ‘यह सही है कि इंडस्ट्री में लोग सफल लोगों के पीछे खिंचें चले जाते हैं। वही लोग आपके अच्छे में आपके साथ होते हैं, लेकिन जरूरत के वक्त साथ छोड़ जाते हैं। मैंने वह समय भी देखा है। मैंने बहुत जल्द ही यह महसूस कर लिया था कि यह जगह कितनी निर्माेही है। लेकिन मैंने कभी उसे दिल पर नहीं लिया। मैं लोगों को उस तरह स्वीकार करता हूं, जैसे वे हैं। मुझे उन लोगों से कभी कोई परेशानी नहीं रही, जिन्होंने मेरे फोन का जवाब नहीं दिया या मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया। मैं जानता हूं कि कुछ चीजें वैसे ही होती हैं।’

यह खबर भी पढ़े: सुशांत केस में अंकिता के बेबाकी से बात करने पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- अपना ध्यान रखो, अब वो लोग तुम्हारा पीछा करेंगे



from Entertainment News https://ift.tt/30iulQI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments