पकिस्तान की ग्लैमरस गर्ल के साथ दाऊद इब्राहिम का रिश्ता, कई क्रिकेटर और पीएम इमरान के साथ भी करीबी संबंध, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर गुड़िया?
नई दिल्ली। भारत के मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम का नाम इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस 'ग्लैमरस गर्ल' मेहविश हयात के साथ जुड़ रहा है। खबर हैं कि उसने हयात को कई फिल्मों में काम भी दिलाया है। मेहविश को गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो हयात का केवल दाऊद ही नहीं, कई क्रिकेटर और यहां तक की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी करीबी संबंध है। पिछले साल मेहविश हयात को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था।
37 वर्ष की महविश हयात को कुछ वर्ष पहले तक कोई नहीं जानता था, लेकिन आज की तारीख में वो पाकिस्तान की मीडिया और ग्लैमर इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। महविश हयात ने अपने करियर की शुरुआत में एक आटइम नंबर किया था और कहा जाता है कि इसी के बाद वो लाइम लाइट में आईं और आरोप है कि कराची के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में रहने की वजह से आज महविश को बड़ी-बड़ी फिल्में भी मिल रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनका रुतबा बहुत बढ़ गया है और महविश का सरकार में भी दखल बढ़ने लगा है।
अब सच क्या है इसकी पूरी तरह से पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन इस पूरे एपिसोड में दाऊद का नाम आने से एक बात तो साफ है कि दाऊद पहले की तरह आज भी फिल्मी दुनिया में बहुत प्रभाव रखता है और अगर कोई उसे पसंद आ जाए यानी उसका करीबी बन जाए तो वो उसे कहीं से कहीं पहुंचा सकता है। दाऊद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फंड करता है। उसके कराची और लाहौर में कई बड़े प्रोड्यूसर और डाइरेक्टर से संबंध हैं।
ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद हयात ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उसने दाऊद के साथ अपने संबंधों को नकारते हुए कहा कि जो उनसे जुलते हैं उन्होंने ही यह अफवाह फैलाई है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह मौत प्रकरण में सीबीआई ने जारी किया मुंबई पुलिस को समन
from Entertainment News https://ift.tt/3guemUD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments