सुशांत के पिता केके सिंह ने की बड़ी घोषणा, कहा- मैं ही उसका कानूनी वारिश हूं
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि अब मामले की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सुशांत के परिवार एवं उनके तमाम चाहने वालों के बीच खुशी की लहर है। वहीं अब हर किसी को यह उम्मीद है कि सुशांत को अब जल्द से जल्द न्याय मिल सकेगा।
वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने बुधवार को कहा कि वो ही अपने बेटे के कानूनी उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत ने अपने जीवन में जो कोई भी अरेंजमेंट किए थे, जैसे कि वकील हायर करना, चार्टर्ड अकाउंटेंट हायर करना और दूसरे प्रोफेशनल मामले अब खत्म होते हैं। केके सिंह ने कहा कि सुशांत की फैमिली में केवल मैं और उसकी बहनें ही शामिल हैं।
केके सिंह ने आगे कहा- मैं ये घोषणा करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत का कानूनी उत्तराधिकारी मैं हूं और सुशांत ने अपने जीवन में जो भी अरेंजमेंट किए थे, वो सुशांत के बारे में कुछ भी बताने के अधिकारी नहीं हैं। अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसे पहले मेरी मंजूरी लेनी होगी।
आपको बता दें कि केके सिंह ने ये बयान तब जारी किया, जब कुछ वकीलों ने मीडिया में यह कहकर बयान जारी किया कि उन्हें सुशांत ने हायर किया था। केके सिंह ने कहा कि इन वकीलों ने मीडिया में कथित तौर पर सुशांत के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और इंडियन एविडेंस एक्ट के नियमों के मुताबिक ऐसा नहीं किया जा सकता है।
मैं सुशांत का उत्तराधिकारी हूं और मेरी इजाजत के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता है। मैंने किसी को भी ऐसे बयान जारी करने की मंजूरी नहीं दी है और ना ही ऐसी किसी बातचीत करने को कहा है। ये कानूनी नियमों के लिहाज से गलत है। मैं यह भी स्पष्ट कर दूं कि सुशांत के परिवार में केवल मैं और उसकी बहनें ही शामिल हैं। हमने वरुण सिंह को अपना वकील नियुक्त किया था और उनके जरिए वरिष्ठ वकील विकास सिंह हमारे परिवार को रिप्रेजेंट करेंगे। अगर कोई और भी परिवार का सदस्य होने के दावा करता है तो मैं इसे मंजूरी नहीं देता हूं।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत केस की जांच करेगी CBI, SC के फैसले से खुश कंगना, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी
from Entertainment News https://ift.tt/3aHUBro
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments