Responsive Ad

कीर्ति सेनन ने शेयर की ये अजीब पोस्ट, बोलीं- जो तुम सोचते और कहते हो उससे निर्णय होता है कि तुम्हें बदले में क्या मिलेगा

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कृति सेनन चुप्पी साधे हुए हैं। सुशांत के जाने के बाद कृति सेनन ने दुख जाहिर किया था और बताया था कि सुशांत उनके लिए कितने खास थे और दोनों के बीच कैसी दोस्ती थी।  सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने पर भी कृति ने इमोशनल पोस्ट लिखा था और हाल ही में सीबीआई जांच के लिए आवाज भी उठाई थी।  

Kriti Sanon

हालांकि अब कृति सेनन ने एक अजब सा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है, जिससे फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं। कृति सेनन ने कर्मा के बारे में बात की है।  उन्होंने किताब सीक्रेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोचो, यकीन करो, जाहिर करो। मैं एनर्जी में विश्वास रखती हूं। जो बातें तुम सोचते हो और जो तुम कहते हो उससे निर्णय होता है कि तुम्हें बदले में क्या मिलेगा। 

Kriti Sanon

अगर नकारात्मकता और झुंझलाहट को आप निकालेंगे तो हो सकता है उस समय आपको अच्छा लगे लेकिन बाद में आपको शांति नहीं मिलेगी। तो सकारात्मक सोच रखें और प्यार से बात करें क्योंकि जो एनर्जी आप दूसरे को देते हैं वो आपके पास वापस आती है जो आप देते हैं वही वापस मिलता है। कुछ लोग इसे आकर्षण का तरीका बताते हैं और कुछ कर्मा। 

Kriti Sanon

15 अगस्त को सुशांत के लिए हुई ग्लोबल प्रेयर में कृति सेनन ने भी हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने गणपति की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने सुशांत के लिए दुआ की थी। कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म राब्ता में संग काम किया था। ये फिल्म पुनर्जन्म की कहानी थी। 

यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री में परिवार के नाम पर आप 25 साल तक नहीं टिक सकते: बॉबी देओल



from Entertainment News https://ift.tt/2ERuK4c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments